सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   How Use New Android Anti Theft Features Remote Lock Identity Check AI Theft Detection Explained

Android: एंड्रॉइड फोन में आया तगड़ा सिक्योरिटी अपडेट, अब चोर नहीं हैक कर सकेंगे आपका डेटा; जानें कैसे

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Wed, 28 Jan 2026 12:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Android Anti Theft Features: गूगल ने एंड्रॉइड्स की सुरक्षा के लिए बेहद उपयोगी फीचर को अपडेट किया है। इससे अब एआई को खुद पता चल सकेगा कि आपका फोन चोरी हुआ है और वो उसे तुरंत लॉक कर देगा। जानिए इस खास फीचर के बारे में विस्तार से...
 

How Use New Android Anti Theft Features Remote Lock Identity Check AI Theft Detection Explained
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल ने एंड्राइड 16 और उससे नए वर्जन वाले स्मार्टफोन्स के लिए चोरी सुरक्षा (Theft Protection) फीचर्स को और मजबूत कर दिया है। नए अपडेट से फोन चोरी होने से पहले, दौरान और बाद में डेटा की सुरक्षा पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी। फेल्ड अनलॉक, रिमोट लॉक और एआई-बेस्ड थेफ्ट डिटेक्शन जैसे फीचर्स अब यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल और भरोसा देंगे।

Trending Videos


अब एंड्राइड में फेल्ड ऑथेंटिकेशन लॉक के लिए अलग टॉगल मिल गया है। अब अगर कोई बार-बार गलत पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालता है तो लॉकआउट का समय अपने आप बढ़ जाएगा। इससे चोर के लिए पासकोड गेस करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Alibaba: AI की जंग में चीन की बड़ी छलांग, OpenAI और Google के लिए चुनौती बनेंगे ये दो नए एआई मॉडल

अच्छी बात ये है कि यूजर की गलती से ट्राय किया गया एक गलत पासवर्ड काउंट नहीं होगा। इससे सिक्योरिटी भी बढ़ेगी और असली यूजर लॉकआउट से भी बचेगा। यही नहीं इससे अब बैंकिंग एप्स, गूगल पासवर्ड मैनेजर और अन्य सिक्योर एप्स को पहचान जांच (Identity Check) का फायदा मिलेगा। अगर आप किसी अनजान जगह से संवेदनशील सेटिंग बदलते हैं, तो फोन बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन मांगेगा।

बार-बार गलत अनलॉक पर बढ़ेगा लॉकआउट टाइम

गूगल ने पिन या पैटर्न क्रैक करने की कोशिशों को रोकने के लिए लॉकआउट समय बढ़ा दिया है। इससे ब्रूट-फोर्स अटैक लगभग नामुमकिन हो जाएगा। इसके अलावा एंड्राइड 10 या उसके बाद के वर्जन में रिमोट लॉक फीचर को अपग्रेड किया गया है। अब यूजर किसी भी वेब ब्राउजर वाले डिवाइस से फोन लॉक कर सकता है। अतिरिक्त सिक्योरिटी भी सेट कर सकता है जो चोरी के बाद फोन रिकवरी ज्यादा सुरक्षित बनाता है। 


एआई-बेस्ड थेफ्ट डिटेक्सन लॉक

थेफ्ट डिटेक्सन लॉक अब ऑन-डिवाइस एआई का इस्तेमाल करता है। अगर फोन को अचानक झपटकर भागने जैसी हरकत महसूस होती है, तो फोन अपने आप लॉक हो जाएगा और चोर डेटा एक्सेस नहीं कर पाएगा। गूगल ने चोरी की घटनाओं को देखते हुए ब्राजील में नए एंड्राइड फोन्स पर थेफ्ट डिटेक्सन लॉक और रिमोट लॉक डिफॉल्ट रूप से चालू कर दिए हैं। आने वाले समय में इसके अन्य देशों में भी लागू होने की पूरी उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed