{"_id":"68e349beb287c3cbfe08436e","slug":"melania-trump-ai-generated-body-double-digital-avatar-video-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेलानिया ट्रंप का नया रूप: अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने शेयर किया AI जनरेटेड हमशक्ल, देखें वीडियो","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
मेलानिया ट्रंप का नया रूप: अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने शेयर किया AI जनरेटेड हमशक्ल, देखें वीडियो
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 06 Oct 2025 10:18 AM IST
सार
Melania Trump AI Generated Video: अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने अपना AI जनरेटेड क्लिप जारी किया है। उन्होंने इस क्लिप को शेयर करते हुए इसे भविष्य की झलक बताया है। आइए जानते हैं इस क्लिप की चर्चा क्यों हो रही है।
विज्ञापन
मेलानिया ट्रंप ने शेयर किया एआई जनरेटेड वीडियो
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
एआई से फोटो और वीडियो बनाने की रेस में अब कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर भी अब इस ट्रेंड का खुमार चढ़ गया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (X) हैंडल पर अपने AI जनरेटेड बॉडी डबल का वीडियो पोस्ट कर तहलका मचा दिया है। उन्होंने इसका वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में “Into The Future” लिखा है, जिसका मतलब है "भविष्य की ओर।"
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेलानिया का डिजिटल वर्जन पिक्सल के बादलों से उभरता है और उनका रूप ले लेता है। AI अवतार कैमरे के सामने पोज देता है।
‘बॉडी डबल’ की पुरानी अफवाह को मिली हवा
मेलानिया के इस AI अवतार ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर “बॉडी डबल” की चर्चाओं को हवा दे दी है। दरअसल, 2017 में जब वे व्हाइट हाउस में थीं, तब से ही उनके बारे में ऐसी अटकलें लगाई जाती रहीं कि सार्वजनिक आयोजनों में कभी-कभी उनकी जगह किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है।
यह चर्चा 2024 के चुनावी अभियान के दौरान और हाल ही में यूके दौरे में फिर से सामने आई, जब कुछ तस्वीरों में मेलानिया का हावभाव और चेहरे की बनावट अलग दिखाई दी थी। कई यूजर्स ने तब भी अंदाजा लगाया था कि शायद वह असली मेलानिया नहीं हैं। अब जब उन्होंने खुद अपना AI वर्जन पेश किया है, तो ऐसा लगता है कि उन्होंने इन अफवाहों को एक बार फिर हवा दे दी है।
आप भी देखें क्लिप
ट्रंप फैमिली और AI का बढ़ता शौक
मेलानिया से पहले डोनाल्ड ट्रंप खुद कई AI वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपने Truth Social अकाउंट पर सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर और हकीम जेफ़्रीज़ के एआई जनरेटेड क्लिप शेयर किए थे।
ट्रंप ने एक वीडियो में जेफ़्रीज को सोम्ब्रेरो और मूंछ के साथ दिखाया, जबकि बैकग्राउंड में पूरी तरह AI से बने “ट्रंप बैंड” का म्यूजिक चल रहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने एक “मेडबेड्स” नाम की साजिश से जुड़ा AI वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया।
क्रिएटिव अप्रोच में आगे मेलानिया
हालांकि, मेलानिया का AI प्रयोग अपने पति डोनाल्ड ट्रंप से बिल्कुल अलग है। जहां डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो अक्सर राजनीतिक और विवादित होते हैं, वहीं मेलानिया ने AI का इस्तेमाल क्रिएटिव और कंट्रोल्ड तरीके से किया है। उनका यह कदम बताता है कि ट्रंप परिवार अब राजनीति, टेक्नोलॉजी और सेलिब्रिटी ब्रांडिंग के संगम को एक नए डिजिटल युग में आगे बढ़ाने की तैयारी कर चुका है।
Trending Videos
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेलानिया का डिजिटल वर्जन पिक्सल के बादलों से उभरता है और उनका रूप ले लेता है। AI अवतार कैमरे के सामने पोज देता है।
‘बॉडी डबल’ की पुरानी अफवाह को मिली हवा
मेलानिया के इस AI अवतार ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर “बॉडी डबल” की चर्चाओं को हवा दे दी है। दरअसल, 2017 में जब वे व्हाइट हाउस में थीं, तब से ही उनके बारे में ऐसी अटकलें लगाई जाती रहीं कि सार्वजनिक आयोजनों में कभी-कभी उनकी जगह किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह चर्चा 2024 के चुनावी अभियान के दौरान और हाल ही में यूके दौरे में फिर से सामने आई, जब कुछ तस्वीरों में मेलानिया का हावभाव और चेहरे की बनावट अलग दिखाई दी थी। कई यूजर्स ने तब भी अंदाजा लगाया था कि शायद वह असली मेलानिया नहीं हैं। अब जब उन्होंने खुद अपना AI वर्जन पेश किया है, तो ऐसा लगता है कि उन्होंने इन अफवाहों को एक बार फिर हवा दे दी है।
आप भी देखें क्लिप
Into The Future. pic.twitter.com/hTsi5VThiZ
— MelaniaMeme (@TrueMELANIAmeme) October 1, 2025
ट्रंप फैमिली और AI का बढ़ता शौक
मेलानिया से पहले डोनाल्ड ट्रंप खुद कई AI वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपने Truth Social अकाउंट पर सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर और हकीम जेफ़्रीज़ के एआई जनरेटेड क्लिप शेयर किए थे।
ट्रंप ने एक वीडियो में जेफ़्रीज को सोम्ब्रेरो और मूंछ के साथ दिखाया, जबकि बैकग्राउंड में पूरी तरह AI से बने “ट्रंप बैंड” का म्यूजिक चल रहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने एक “मेडबेड्स” नाम की साजिश से जुड़ा AI वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया।
क्रिएटिव अप्रोच में आगे मेलानिया
हालांकि, मेलानिया का AI प्रयोग अपने पति डोनाल्ड ट्रंप से बिल्कुल अलग है। जहां डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो अक्सर राजनीतिक और विवादित होते हैं, वहीं मेलानिया ने AI का इस्तेमाल क्रिएटिव और कंट्रोल्ड तरीके से किया है। उनका यह कदम बताता है कि ट्रंप परिवार अब राजनीति, टेक्नोलॉजी और सेलिब्रिटी ब्रांडिंग के संगम को एक नए डिजिटल युग में आगे बढ़ाने की तैयारी कर चुका है।