{"_id":"62fe3f62a07bbc56d722acfd","slug":"mobile-blast-in-mans-hand-accident-catch-in-cctv-in-mp","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mobile Blast: युवक के हाथ में फटा मोबाइल, बैटरी निकालते समय हुआ हादसा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Mobile Blast: युवक के हाथ में फटा मोबाइल, बैटरी निकालते समय हुआ हादसा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Thu, 18 Aug 2022 07:02 PM IST
इससे पहले फरीदाबाद के एक युवक की जेब में फोन फटने की खबर आई थी, जिसमें यूवक का पैर जल गया था। जिसके बाद यूवक को उपचार के लिए बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
mobile blast (प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
मध्यप्रदेश के बालाघाट में युवक के हाथ में मोबाइल फटने की खबर आ रही है। एक वायरल वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है कि मोबाइल फोन की दुकान में युवक के हाथ में मोबाइल फटा है। दरअसल यह मामला बालाघाट शहर से लगे ग्राम कनकी का बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोग सहम गए हैं। गनीमत रही की हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।
इससे पहले जेब में फटा था फोन
बता दें कि इससे पहले भी मोबाइल फटने की खबरें आती रही हैं। इससे पहले फरीदाबाद के एक युवक की जेब में फोन फटने की खबर आई थी, जिसमें यूवक का पैर जल गया था। जिसके बाद यूवक को उपचार के लिए बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऐसे हादसे अधिकतर लिथियम आयन बैटरी के डिफेक्टिव होने या फिर बहुत अधिक गर्म हो जाने की बजह से होते हैं।
तेज धमाके के साथ फोन में लगी आग
दावे के अनुसार बालाघाट के ग्राम कनकी में बंटी लिल्हारे नाम के युवक की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। हादसे के वक्त बंटी के हाथ में कस्टमर का फोन था, इसी दौरान फोन में तेज धमाके के साथ आग लग जाती है। गनीमत यह रही की बंटी ने आग लगते ही फोन को दूर फेंक दिया था, जिससे वहां खड़े अन्य लोग हादसे की चपेट में आने से बच गए। हादसे के बाद दुकानदार बंटी ने अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके मोबाइल की भी बैटरी फूल गई है तो उसको न छेड़ें और तुरंत सर्विस सेंटर या मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में जाकर उसे चेक कराएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।