सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Ottawa to Shut Tiktok’s Canada Offices Due to National Security Risk Chinese Company Social Media

TikTok: कनाडा में टिकटॉक के कार्यालय बंद करने का आदेश; राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देकर कार्रवाई

टेक डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 07 Nov 2024 08:58 AM IST
सार

मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने एक बयान में कहा, 'सरकार TikTok Technology Canada Inc के जरिए कनाडा में ByteDance Ltd के संचालन से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए यह कार्रवाई कर रही है।'

विज्ञापन
Ottawa to Shut Tiktok’s Canada Offices Due to National Security Risk Chinese Company Social Media
टिकटॉक - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए चीनी टिकटॉक (TikTok) पर बड़ी कार्रवाई की। कनाडा ने देश में टिकटॉक के सभी व्यवसाय बंद करने का आदेश दिया। हालांकि, कहा गया कि सरकार कनाडाई लोगों की शॉर्ट-वीडियो एप तक पहुंच या उनके कंटेंट बनाने की रुचि की राह में बाधा नहीं बन रही है। 

Trending Videos


मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने एक बयान में कहा, 'सरकार TikTok Technology Canada Inc के जरिए कनाडा में ByteDance Ltd के संचालन से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए यह कार्रवाई कर रही है।' शैम्पेन ने कहा, 'यह निर्णय समीक्षा के दौरान जुटाई गई जानकारी, सबूतों और कनाडा के सुरक्षा, खुफिया समुदाय और अन्य सरकारी भागीदारों की सलाह पर लिया गया है।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


ओटावा ने पिछले साल कनाडा में अपने व्यवसाय में निवेश और विस्तार करने की TikTok की योजना की समीक्षा शुरू की थी। ByteDance TikTok की चीनी मूल कंपनी है। कनाडाई कानून के तहत सरकार विदेशी निवेशों से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित जोखिमों की समीक्षा कर सकती है। कानून सरकार को ऐसे निवेशों का विवरण सार्वजनिक करने से रोकता है। 

इस पर TikTok ने कहा कि वह इस आदेश को अदालत में चुनौती देगा। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'कनाडा में TikTok के दफ्तरों को बंद करना और सैकड़ों अच्छी तनख्वाह वाली स्थानीय नौकरियां खत्म करना किसी के भी हित में नहीं है। आज का शटडाउन आदेश बस यही करेगा। 
 
दरअसल, कनाडा में TikTok एप सरकारी डिवाइस पर प्रतिबंधित है। गोपनीयता और सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य स्तर के खतरे का हवाला देकर यह कदम उठाया गया था। TikTok और ByteDance ने मई में अमेरिकी संघीय अदालत में राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से हस्ताक्षरित एक कानून को रोकने के लिए मुकदमा दायर किया था। 24 अप्रैल को हस्ताक्षरित कानून ByteDance को TikTok बेचने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए 19 जनवरी तक का समय देता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed