{"_id":"66cea869f1b6d86b540d1c08","slug":"paralympics-games-paris-2024-google-makes-doodle-2024-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google Doodle Today: आज से पैरालंपिक का आगाज, गूगल ने बनाया शानदार डूडल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google Doodle Today: आज से पैरालंपिक का आगाज, गूगल ने बनाया शानदार डूडल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 28 Aug 2024 10:04 AM IST
सार
गूगल सर्च इंजन के होमपेज पर जाने के बाद आपको एक आकर्षक GIF देखने को मिलेगा। होमपेज पर आज पेरिस पैरालंपिक 2024 भी लिखा हुआ है। पेरिस पैरालिंपिक 2024 आठ सितंबर को खत्म होगा। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार पेरिस पैरालिंपिक का उद्घाटन समारोह बुधवार को किसी स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जाएगा
विज्ञापन
Paralympics Games Paris 2024
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Google Doodle Today: आज यानी 28 अगस्त से पैरालंपिक की शुरुआत हो रही है। ओलंपिक 2024 की मेजबानी के बाद पेरिस ने पैरालंपिक की भी मेजबानी कर रहा है। आज इस टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है। पेरिस पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य भाग लेंगे।
Trending Videos
इनमें 52 खिलाड़ी शामिल हैं। जिन भारतीय एथलीटों की गुरुवार को प्रतियोगिताएं हैं, उनमें पूरी 10 सदस्यीय शूटिंग टीम भी शामिल है, जो देशों की परेड में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। आज इस खास मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गूगल सर्च इंजन के होमपेज पर जाने के बाद आपको एक आकर्षक GIF देखने को मिलेगा। होमपेज पर आज पेरिस पैरालंपिक 2024 भी लिखा हुआ है। पेरिस पैरालिंपिक 2024 आठ सितंबर को खत्म होगा। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार पेरिस पैरालिंपिक का उद्घाटन समारोह बुधवार को किसी स्टेडियम के बाहर आयोजित किया जाएगा
भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) भारत के संयुक्त ध्वजवाहक होंगे। उद्घाटन समारोह चैंप्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित होगा। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 84 सदस्यीय दल भेजा है।