सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   top five laptop under fifty thousand on dhanteras

Dhanteras 2025: धनतेरस पर लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं? 50 हजार के अंदर ये हैं टॉप-5 लैपटॉप

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 15 Oct 2025 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार

हम आपके लिए धनतेरस के पावन उपलक्ष्य पर सेल में मिलने वाले ऐसे लैपटॉप लेकर आएं हैं जो ₹50,000 से कम कीमत के बेस्ट वैल्यू फॉर मनी लैपटॉप्स हैं। जानिए टॉप 5 विकल्प और ऑफर्स के बारे में।

top five laptop under fifty thousand on dhanteras
धनतेरस 2025 - फोटो : Dhanteras 2025
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धनतेरस को दिवाली की शुरुआत का पहला और सबसे शुभ दिन माना जाता है। इस साल धनतेरस शनिवार यानि 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर लक्ष्मी माता और धन्वंतरि भगवान की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इन दिन खरीदारी करने पर घर में धन और सौभाग्य आता है। यही कारण है कि इस दिन हर कोई कुछ ना कुछ जरूर खरीदता है। ऐसे में अगर आप इस त्योहार पर कम दाम में जबरदस्त स्पेशिफिकेशंस वाला लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो ₹50,000 के अंदर मिलने वाले ये पांच लैपटॉप्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके फीचर्स और कीमतें-

Trending Videos

1. एसर एस्पायर लाइट (12th जेन इंटेल कोर i5)

यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट विकल्प है, जिन्हें तेज परफॉर्मेंस और हल्की कंटेंट क्रिएशन की जरूरत हो। यह लैपटॉप अपने मॉडर्न प्रोसेसर और 16GB रैम के कारण परफॉर्मेंस के मामले में शानदार है। मल्टीटास्किंग और प्रोडक्टिव वर्क के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिवाली ऑफर प्राइस: ₹45,999 (MRP ₹62,999 से छूट के बाद)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: इंटेल कोर i5-12450H
रैम: 16GB LPDDR5
स्टोरेज: 512GB PCIe Gen4 NVMe SSD
डिस्प्ले: 15.6-इंच फुल एचडी आईपीएस
वजन: 1.70 किग्रा
सॉफ्टवेयर: विंडोज 11 होम

2. HP 15s (13th जेन इंटेल कोर i5)

यह लैपटॉप उन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी होगा जो डेली यूज के लिए एक भरोसेमंद लैपटॉप चाहते हैं। HP का यह मॉडल अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी और फास्ट-चार्जिंग बैटरी के लिए जाना जाता है। छात्रों और ऑफिस वर्क के लिए यह काफी भरोसेमंद लैपटॉप है।

दिवाली ऑफर प्राइस: ₹49,700 (16GB RAM वेरिएंट)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: इंटेल कोर i5-1335U
रैम: 16GB DDR4 (अपग्रेडेबल)
स्टोरेज: 512GB PCIe NVMe SSD
डिस्प्ले: 15.6-इंच फुल एचडी, एंटी-ग्लेयर
बैटरी: 41 Wh, HP Fast Charge
कनेक्टिविटी: Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3

3. असुस वीवोबुक गो 15 (AMD Ryzen 5)

यह लैपटॉप उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प है, जिन्हें हल्के और पोर्टेबल लैपटॉप की जरूरत है। हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खूबी है। 180° हिंग के साथ यह लैपटॉप पोर्टेबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी दोनों में बेहतरीन है।

दिवाली ऑफर प्राइस: ₹37,699 (Amazon पर 16GB RAM वेरिएंट)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: AMD Ryzen 5 7520U
रैम: 16GB LPDDR5
स्टोरेज: 512GB SSD
डिस्प्ले: 15.6-इंच फुल एचडी, एंटी-ग्लेयर
वजन: हल्का और कैरी करने में आसान

4. डेल वोस्ट्रो 3520 (इंटेल कोर i5)

यह लैपटॉप उन प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए सही रहेगा जिन्हें हाई परफॉर्मेंस वर्क मशीन चाहिए। बिजनेस और प्रोडक्टिविटी के लिए डेल का वोल्ट्रो सीरीज हमेशा भरोसेमंद मानी जाती है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है।
दिवाली ऑफर प्राइस: ₹45,999 (16GB RAM वेरिएंट)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: इंटेल कोर i5-12450H
रैम: 16GB DDR4
स्टोरेज: 512GB SSD
डिस्प्ले: 15.6-इंच फुल एचडी, 120Hz रिफ्रेश रेट

5. एसर एस्पायर लाइट (AMD Ryzen 5)

यह लैपटॉप उन बजट यूजर्स के लिए है जो भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं। AMD प्रोसेसर पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह एक शानदार बजट ऑप्शन है। इसमें Ryzen 5 सीपीयू और आईपीएस डिस्प्ले मिलता है जो स्मूथ परफॉर्मेंस देता है।
दिवाली ऑफर प्राइस: ₹38,999 (Acer ऑनलाइन स्टोर पर 16GB RAM वेरिएंट)
स्पेसिफिकेशंस:
प्रोसेसर: AMD Ryzen 5 7430U
रैम: 16GB LPDDR5
स्टोरेज: 512GB SSD
डिस्प्ले: 15.6-इंच फुल एचडी आईपीएस

अगर आप भी इस धनतेरस एक लैपटॉप खरीदने की सोच रहे थे तो ये लैपटॉप कम कीमत में बेहतरीन वैल्यू दे सकते हैं। इनके साथ आपको बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल जाएंगे जिससे आप थोड़ी और छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed