सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Will Regulate AI To Ensure It Does not Harm Digital Citizens said Rajeev Chandrasekhar on Digital India Bill

AI Regulation: AI से नौकरियों को कोई खतरा नहीं, जल्द करेंगे रेगुलेट, केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 09 Jun 2023 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार

डिजिटल इंडिया बिल पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एआई से डिजिटल नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाता है को सुनिश्चित करने के लिए एआई को रेगुलेट किया जाएगा। 

Will Regulate AI To Ensure It Does not Harm Digital Citizens said Rajeev Chandrasekhar on Digital India Bill
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर - फोटो : Twitter
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए AI को रेगुलेट किया जाएगा। डिजिटल इंडिया बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एआई से डिजिटल नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाता है को सुनिश्चित करने के लिए एआई को रेगुलेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एआई से नौकरियों को कोई खतरा नहीं है।

Trending Videos


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले नौ वर्षों में भारत ने डिजिटाइजेशन के मामले में कितनी तरक्की की है, के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को रेगुलेट करेगी कि यह डिजिटल नागरिकों को नुकसान न पहुंचाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर विषाक्तता और आपराधिकता में काफी वृद्धि हुई है। हम डिजिटल नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि 85 करोड़ भारतीय इंटरनेट का उपयोग करते हैं, जिसके 2025 तक 120 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

एआई से नौकरियों को खतरा नहीं- चंद्रशेखर
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार, फिलहाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नौकरियों को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने वर्तमान रूप में एक तकनीक के रूप में काफी हद तक कार्योन्मुख है लेकिन ऐसी स्थिति से निपटने में सक्षम नहीं है जहां लोजिक और रीजनिंग की आवश्यकता हो। उन्होंने कहा कि एआई विघटनकारी है, अगले कुछ वर्षों में नौकरियों पर इसका कोई खतरा नहीं दिखता।  

डिजिटल कनेक्टिविटी को मिला बढ़ावा- चंद्रशेखर 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डॉकिंग (सहमति के बिना इंटरनेट पर व्यक्तियों की निजी जानकारी पोस्ट करना) जैसे अपराध बढ़ रहे हैं। कानून और व्यवस्था राज्य का विषय है और केंद्र को राज्य सरकारों के साथ इस पर सख्ती से काम करना होगा । उन्होंने कहा, "देश में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है और साइबर स्पेस में सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का विजन और मिशन है।"

जल्द पेश होगा डिजिटल इंडिया बिल
केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि डिजिटल इंडिया बिल पर हितधारकों के साथ विचार-विमर्श इसी महीने शुरू होगा। उन्होंने कहा कि नया पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल भी जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा।

चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत मैन्युफैक्चरिंग के लिए विश्व स्तर पर विश्वसनीय भागीदार बन रहा है। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में हम विश्व स्तरीय कारखानों, भारी निवेश और बड़ी संख्या में नौकरियों के सृजन को देख रहे हैं। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत 5जी रोलआउट की सबसे फास्ट डिग्री देख रहा है, हमारे पास स्वदेशी 5जी कंपोनेंट की हाई डिग्री है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed