सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   10 Things To Keep In Mind Before Buying A Smartwatch In India know in hindi

काम की बात: स्मार्टवॉच खरीदने से पहले इन 10 बातों को जरूर चेक करें, नहीं होंगे घाटे के शिकार

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 17 Aug 2024 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार

वैसे कुछ लोग ऐसे होंगे जो स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 10 ऐसी बातें बताएंगे जिनका ख्याल आपको स्मार्टवॉच खरीदते समय रखना चाहिए।

10 Things To Keep In Mind Before Buying A Smartwatch In India know in hindi
Smartwatch Buying Guide - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में स्मार्टवॉच का बाजार काफी बड़ा हो गया है। हर साल इसमें 200 फीसदी तक की ग्रोथ हो रही है। लगभग उन सभी लोगों के पास स्मार्टवॉच है जिनके पास स्मार्टफोन है। वैसे कुछ लोग ऐसे होंगे जो स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 10 ऐसी बातें बताएंगे जिनका ख्याल आपको स्मार्टवॉच खरीदते समय रखना चाहिए।

loader
Trending Videos

1. कंपैटिबिलिटी (Compatibility)- सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल है। कहने का मतलब है कि यदि आपके पास iPhone है तो आपको Apple Watch लेनी चाहिए, जबकि Android यूजर्स के लिए मार्केट में कई सारे ब्रांड्स हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

2. डिस्प्ले (Display)- स्मार्टवॉच का डिस्प्ले कम-से-कम एचडी और अधिक ब्राइट होनी चाहिए ताकि इसे धूप में भी आसानी से देखा जा सके। AMOLED या OLED डिस्प्ले बेहतर रंग और काले रंग का अच्छा कंट्रास्ट देती है।

3. बैटरी लाइफ (Battery Life)- बैटरी लाइफ एक महत्वपूर्ण पहलू है। कुछ स्मार्टवॉच एक दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती हैं, जबकि अन्य में यह कई दिनों तक चल सकती है। पांच दिन से कम बैटरी लाइफ वाली
स्मार्टवॉच नहीं लेनी चाहिए।

4. फीचर्स (Features)- अपनी जरूरतों के अनुसार फीचर्स का चयन करें, जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटर, GPS, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, और NFC पेमेंट आदि। जितने अधिक फीचर्स होंगे, वॉच उतनी ही महंगी होगी।

5. स्पोर्ट्स और फिटनेस ट्रैकिंग (Sports and Fitness Tracking)- यदि आप फिटनेस के शौकीन हैं, तो एक ऐसी स्मार्टवॉच का चयन करें जिसमें विभिन्न खेलों और फिटनेस गतिविधियों के लिए ट्रैकिंग सुविधाएं हों, जैसे रनिंग, स्विमिंग, साइक्लिंग आदि।

6. सॉफ्टवेयर और एप्स (Software and Apps)- स्मार्टवॉच का ऑपरेटिंग सिस्टम और उपलब्ध एप्स भी महत्वपूर्ण हैं। ध्यान रखें कि वॉच में आसान इंटरफेस और आपके स्मार्टफोन के साथ अच्छी तरह से इंटीग्रेटेड एप्स हों यानी फोन में मौजूद एप्स का सपोर्ट हो।

7. डिजाइन और कंफर्ट (Design and Comfort)- स्मार्टवॉच का डिजाइन और स्ट्रैप का आरामदायक होना महत्वपूर्ण है। वॉच का आकार और वजन ऐसा होना चाहिए कि आप इसे पूरे दिन पहन सकें।

8. वॉटर रेजिस्टेंस (Water Resistance)- अगर आप तैराकी करते हैं या स्मार्टवॉच को पानी के संपर्क में ला सकते हैं, तो वाटर रेजिस्टेंट स्मार्टवॉच का चुनाव करें। वैसे भी तमाम स्मार्टवॉच वॉटर रेजिस्टेंट के साथ ही आती हैं।

9. प्राइस (Price)- स्मार्टवॉच की कीमत आपके बजट के अनुसार होनी चाहिए। अधिक फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ कीमत बढ़ती है, इसलिए अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार एक अच्छी वॉच खरीदें।

10. ब्रांड और वारंटी (Brand and Warranty)- एक ब्रांड की स्मार्टवॉच खरीदें जो अच्छी वारंटी और आफ्टर सेल सर्विस अच्छी देती हो। इससे आपको भविष्य में दिक्कत नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed