काम की बात: स्मार्टवॉच खरीदने से पहले इन 10 बातों को जरूर चेक करें, नहीं होंगे घाटे के शिकार
वैसे कुछ लोग ऐसे होंगे जो स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 10 ऐसी बातें बताएंगे जिनका ख्याल आपको स्मार्टवॉच खरीदते समय रखना चाहिए।

विस्तार
भारत में स्मार्टवॉच का बाजार काफी बड़ा हो गया है। हर साल इसमें 200 फीसदी तक की ग्रोथ हो रही है। लगभग उन सभी लोगों के पास स्मार्टवॉच है जिनके पास स्मार्टफोन है। वैसे कुछ लोग ऐसे होंगे जो स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको 10 ऐसी बातें बताएंगे जिनका ख्याल आपको स्मार्टवॉच खरीदते समय रखना चाहिए।

1. कंपैटिबिलिटी (Compatibility)- सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल है। कहने का मतलब है कि यदि आपके पास iPhone है तो आपको Apple Watch लेनी चाहिए, जबकि Android यूजर्स के लिए मार्केट में कई सारे ब्रांड्स हैं।
3. बैटरी लाइफ (Battery Life)- बैटरी लाइफ एक महत्वपूर्ण पहलू है। कुछ स्मार्टवॉच एक दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती हैं, जबकि अन्य में यह कई दिनों तक चल सकती है। पांच दिन से कम बैटरी लाइफ वाली
स्मार्टवॉच नहीं लेनी चाहिए।
4. फीचर्स (Features)- अपनी जरूरतों के अनुसार फीचर्स का चयन करें, जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटर, GPS, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, और NFC पेमेंट आदि। जितने अधिक फीचर्स होंगे, वॉच उतनी ही महंगी होगी।