सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   5 Safe ways to remove colours from your smartphone and gadgets after holi

Tech Tips: अपने फोन और गैजेट से ऐसे हटाएं होली का रंग, बड़े काम के हैं ये तरीके

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 15 Mar 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार

अगर आपका डिवाइस होली के रंगों के संपर्क में आ गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए 5 सुरक्षित और प्रभावी तरीकों से आप अपने गैजेट्स को बिना किसी नुकसान के साफ कर सकते हैं।

5 Safe ways to remove colours from your smartphone and gadgets after holi
smartphone and holi - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

होली रंगों, खुशियों और उत्सव का त्योहार है, लेकिन यह आपके स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए खतरा भी बन सकता है। होली के रंग, पानी और गुलाल डिवाइसेज के छोटे-छोटे हिस्सों में घुस सकते हैं, जिससे लंबे समय तक नुकसान हो सकता है। अगर आपका डिवाइस होली के रंगों के संपर्क में आ गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए 5 सुरक्षित और प्रभावी तरीकों से आप अपने गैजेट्स को बिना किसी नुकसान के साफ कर सकते हैं।

loader
Trending Videos

1. माइक्रोफाइबर कपड़े से सूखा रंग हटाएं

अगर आपके स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच पर सूखा गुलाल या रंग लगा है, तो उसे हाथ से या किसी सख्त कपड़े से पोंछने की गलती न करें।

कैसे साफ करें?
  • एक सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और हल्के हाथों से डिवाइस को साफ करें।
  • सॉफ्ट ब्रश या एयर ब्लोअर की मदद से चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल्स और अन्य छोटे हिस्सों से रंग निकालें।
  • पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे रंग और अधिक अंदर चला सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2. जिद्दी दाग हटाने के लिए आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल करें

अगर सूखा साफ करने पर भी रंग नहीं हट रहा है, तो आइसोप्रोपाइल अल्कोहल मदद कर सकता है। यह मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से मिल जाता है।

कैसे साफ करें?
  • 70% आइसोप्रोपाइल अल्कोहल की कुछ बूंदें माइक्रोफाइबर कपड़े पर लें।
  • दाग लगे हिस्सों को धीरे-धीरे साफ करें।
  • डिवाइस को पूरी तरह सूखने दें और फिर चालू करें।
  • डिवाइस को किसी भी लिक्विड में डुबोने की गलती न करें। कपड़ा सिर्फ हल्का गीला करें, न कि पूरी तरह भीगा हुआ।

3. चार्जिंग पोर्ट और बटन साफ करने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल करें

होली के रंग चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और बटनों में फंस सकते हैं। इन्हें साफ करने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।

कैसे साफ करें?
  • लकड़ी की टूथपिक लें और हल्के हाथों से जमा हुआ रंग हटाएं।
  • ज्यादा सटीक सफाई के लिए टूथपिक के चारों ओर पतली कॉटन लगाकर साफ करें।
  • कंप्रेस्ड एयर स्प्रे या सॉफ्ट ब्रश से बिना कुछ अंदर डाले पाउडर हटाएं।
  • धातु (metal) वाले औजार या पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह डिवाइस के आंतरिक हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है।

4. स्मार्टवॉच और ईयरबड्स के लिए बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करें

अगर आपकी स्मार्टवॉच, ईयरबड्स या हेडफोन होली के रंगों से प्रभावित हुए हैं, तो बेबी वाइप्स से इन्हें हल्के से साफ करें।

कैसे साफ करें?
  • एक माइल्ड बेबी वाइप लें और गैजेट को धीरे-धीरे साफ करें।
  • इसके बाद सॉफ्ट कॉटन कपड़े से सुखा लें।
  • अगर डिवाइस में IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग है, तो हल्का गीला कपड़ा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • डिवाइस को पानी में डुबोने की गलती न करें, भले ही वह वॉटर-रेसिस्टेंट हो।

5. पानी से खराब हुए डिवाइस के लिए राइस बैग ट्रिक अपनाएं

अगर आपका स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच होली के पानी में भीग गया है, तो उसे तुरंत सुखाने के लिए राइस बैग ट्रिक आज़माएं।

कैसे करें?
  • डिवाइस को तुरंत बंद कर दें, ताकि शॉर्ट सर्किट न हो।
  • उसे सूखे चावल (Uncooked Rice) के बैग में 24-48 घंटे के लिए रखें।
  • आप सिलिका जेल पैकेट (जो आमतौर पर जूतों के डिब्बों में मिलता है) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • हेयर ड्रायर या धूप में सुखाने से बचें, क्योंकि ज्यादा गर्मी डिवाइस के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed