काम की बात: स्मार्टवॉच खरीदने से पहले इन पांच चीजों को जरूर चेक करें, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा
अब आपको 2,500-3,000 की रेंज में भी अच्छी स्मार्टवॉच मिल जाएगी। अब बाजार में तो बहुत स्मार्टवॉच हैं लेकिन आपको कौन-सा लेना चाहिए। आज की रिपोर्ट में हम आपको यही बताएंगे कि स्मार्टवॉच खरीदने से पहले किन-किन बातों का ख्याल रखें।

विस्तार
आजकल स्मार्टवॉच का मार्केट कुछ ज्यादा ही गुलजार हो गया है। हर दिन देश में नए-नए स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग हो रही है। पहले एक अच्छे स्मार्टवॉच की औसत कीमत कम-से-कम 5,000 रुपये थी लेकिन अब आपको 2,500-3,000 की रेंज में भी अच्छी स्मार्टवॉच मिल जाएगी। अब बाजार में तो बहुत स्मार्टवॉच हैं लेकिन आपको कौन-सा लेना चाहिए। आज की रिपोर्ट में हम आपको यही बताएंगे कि स्मार्टवॉच खरीदने से पहले किन-किन बातों का ख्याल रखें।

ऑपरेटिंग सिस्टम
पहला काम तो यही है कि स्मार्टवॉच का चयन आप अपने फोन और उसके ऑपरेटिंग सिस्टम के मुताबिक करें। कहीं, ऐसा ना हो जाए कि आपने स्मार्टवॉच खरीद ली और वह आपके फोन में सपोर्ट ही ना करे। तो बेहतर है कि खरीदने से पहले इस बात की पुख्ता जानकारी हासिल कर लें कि आपकी स्मार्टवॉच आपके एंड्रॉयड और आईओएस के कौन-से वर्जन को सपोर्ट कर रही है। वैसे एपल को छोड़कर अधिकतर स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करती हैं।
डिस्प्ले
किसी भी स्मार्टवॉच की डिस्प्ले काफी महत्वपूर्ण होती है। कम कीमत वाली स्मार्टवॉच में आमतौर पर एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, हालांकि ओप्पो जैसी कंपनियां एमोलोड डिस्प्ले भी दे रही हैं। वहीं एपल और सैमसंग की स्मार्टवॉच में OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। बजट में आप एमोलेड डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच ले सकते हैं, हालांकि एलसीडी भी खराब नहीं है।
हेल्थ और फिटनेस वाले फीचर्स
सेहत पर नजर रखने के लिए स्मार्टवॉच सबसे बेहतर डिवाइस है तो आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच खरीदनी चाहिए जिसमें हेल्थ और फिटनेस को लेकर कई फीचर्स हों। वैसे तो अधिकतर स्मार्टवॉच में रनिंग, स्विमिंग, हर्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन अब ऑक्सी मीटर (SpO2) वाली स्मार्टवॉच भी कम कीमत में मिलने लगी हैं। तो बेहतर होगा कि आप ऐसी स्मार्टवॉच खरीदें जिसमें स्लिप ट्रैकिंग, हर्ट रेट मॉनिटर और ऑक्सीमीटर का सपोर्ट हो।
बैटरी लाइफ
किसी भी स्मार्टवॉच की बैटरी उसकी जान होती है। आपके लिए बेहतर होगा कि आप किसी ऐसी स्मार्टवॉच का चयन करें जिसकी बैटरी लाइफ कम-से-कम एक सप्ताह की हो। 5,000 रुपये की रेंज में कई स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिनकी बैटरी लाइफ 20 दिनों तक की है।
कनेक्टिविटी
यदि आप स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कनेक्टिविटी को भी चेक करें। लगभग सभी वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिल रहा है। ऐसे में किसी ऐसी स्मार्टवॉच को ना खरीदें जिसमें यह फीचर ना हो। इसके अलावा ब्लूटूथ का वर्जन, वाई-फाई और सिम कार्ड की कनेक्टिविटी को भी चेक करें। आजकल कम कीमत में ई-सिम वाली स्मार्टवॉच भी मिल रही हैं।