{"_id":"68b082a55224f39f4408adbf","slug":"gmail-hacking-ai-scam-google-warning-how-to-be-safe-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीमेल यूजर्स सावधान: एआई की मदद से हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए कैसे बचा सकते हैं अकाउंट","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
जीमेल यूजर्स सावधान: एआई की मदद से हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए कैसे बचा सकते हैं अकाउंट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 28 Aug 2025 09:54 PM IST
विज्ञापन
सार
जीमेल यूजर्स पर साइबर हमला करने के नए तरीके सामने आए हैं। हैकर्स अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से पासवर्ड चुराने की कोशिश कर रहे हैं। गूगल ने यूजर्स को सतर्क रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है।

जीमेल
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। गूगल ने अपने अरबों यूजर्स को चेताया है कि हैकर्स अब AI की ताकत का इस्तेमाल कर पासवर्ड और संवेदनशील जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं। दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा लोग जीमेल पर निर्भर हैं, ऐसे में यह खतरा काफी बड़ा माना जा रहा है।
ऐसे किया जा रहा है हमला
हैकर्स सबसे पहले यूजर्स को एक मेल भेजते हैं जिसमें अकाउंट कॉम्प्रोमाइज होने का दावा किया जाता है। चूंकि ज्यादातर एप्स और सर्विसेज जीमेल से जुड़ी होती हैं, यूजर घबरा जाते हैं और मेल में दिए लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं। यही गलती उन्हें साइबर जाल में फंसा देती है। लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स को सिस्टम तक पहुंचने का मौका मिल जाता है। इसके बाद वे खुद को गूगल सपोर्ट टीम बताकर एक AI-पावर्ड सिस्टम से यूजर्स को कनेक्ट कर देते हैं। एक बार ऐसा होने पर हैकर्स के लिए आपके डेटा तक पहुंचना आसान हो जाता है।
ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
गूगल ने यूजर्स को आगाह करते हुए कुछ खास सुरक्षा टिप्स दिए हैं। सबसे पहले, संदिग्ध मेल में आए किसी भी लिंक या अटैचमेंट को खोलने से बचें। दूसरा, अपने अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें। इसके अलावा, ज्यादा सुरक्षित लॉगिन के लिए पासकी का इस्तेमाल करें।
आज के डिजिटल दौर में जहां स्कैम हर जगह फैल रहे हैं, वहां थोड़ी सी सतर्कता आपके बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकती है।

Trending Videos
ऐसे किया जा रहा है हमला
हैकर्स सबसे पहले यूजर्स को एक मेल भेजते हैं जिसमें अकाउंट कॉम्प्रोमाइज होने का दावा किया जाता है। चूंकि ज्यादातर एप्स और सर्विसेज जीमेल से जुड़ी होती हैं, यूजर घबरा जाते हैं और मेल में दिए लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं। यही गलती उन्हें साइबर जाल में फंसा देती है। लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स को सिस्टम तक पहुंचने का मौका मिल जाता है। इसके बाद वे खुद को गूगल सपोर्ट टीम बताकर एक AI-पावर्ड सिस्टम से यूजर्स को कनेक्ट कर देते हैं। एक बार ऐसा होने पर हैकर्स के लिए आपके डेटा तक पहुंचना आसान हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
गूगल ने यूजर्स को आगाह करते हुए कुछ खास सुरक्षा टिप्स दिए हैं। सबसे पहले, संदिग्ध मेल में आए किसी भी लिंक या अटैचमेंट को खोलने से बचें। दूसरा, अपने अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें। इसके अलावा, ज्यादा सुरक्षित लॉगिन के लिए पासकी का इस्तेमाल करें।
आज के डिजिटल दौर में जहां स्कैम हर जगह फैल रहे हैं, वहां थोड़ी सी सतर्कता आपके बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकती है।