{"_id":"68776a1c7f53b392e0030569","slug":"google-rolls-out-free-1-year-ai-pro-subscription-for-students-in-india-2025-07-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Google Veo 3: एक साल के लिए फ्री में मिल रहा AI Pro का सब्सक्रिप्शन, करना होगा बस यह काम","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Google Veo 3: एक साल के लिए फ्री में मिल रहा AI Pro का सब्सक्रिप्शन, करना होगा बस यह काम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 16 Jul 2025 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार
यदि आप भी Veo 3 के वीडियोज को देखकर बेचैन हो रहे हैं और बिना पैसे खर्च किए Veo 3 से वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप फ्री में गूगल Veo 3 का इस्तेमाल कर सकते हैं और वह भी एक साल के लिए....आइए जानते हैं कैसे

Google AI Pro Subscription Free
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यदि आप भी Veo 3 के वीडियोज को देखकर बेचैन हो रहे हैं और बिना पैसे खर्च किए Veo 3 से वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप फ्री में गूगल Veo 3 का इस्तेमाल कर सकते हैं और वह भी एक साल के लिए....आइए जानते हैं कैसे

Trending Videos
Google ने भारत में विश्वविद्यालय छात्रों के लिए एक खास ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत वे Google AI Pro सब्सक्रिप्शन को एक साल तक मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत सामान्य रूप से 1,950 रुपये प्रति माह होती है यानी छात्रों को पूरे साल में 19,500 रुपये की बचत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google AI Pro सब्सक्रिप्शन: क्या मिलेगा फ्री में?
- Gemini 2.5 Pro और Deep Research AI मॉडल्स का एक्सेस
- Veo 3 के जरिए वीडियो जेनरेशन की सुविधा
- Veo 2 (Whisk) में इमेज-टू-वीडियो फीचर्स पर हाई लिमिट
- Veo 3 Fast का सीमित उपयोग
- Flow और Whisk प्लेटफॉर्म्स पर 1,000 AI क्रेडिट्स प्रति माह
- NotebookLM में 5 गुना ज्यादा ऑडियो ओवरव्यू, नोटबुक बनाने की सुविधा
- Google Docs, Sheets और Slides में Gemini AI का डायरेक्ट इंटीग्रेशन
- Google Drive, Gmail और Photos के लिए 2TB क्लाउड स्टोरेज
कौन छात्र ले सकते हैं फायदा?
- उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो
- भारत के निवासी हों
- पर्सनल Google अकाउंट होना चाहिए
- कोई वैध यूनिवर्सिटी ईमेल आईडी या छात्र पहचान पत्र होना चाहिए
फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं?
- Google One वेबसाइट पर जाएं और अपने पर्सनल Google अकाउंट से साइन-इन करें
- SheerID के माध्यम से स्टूडेंट वेरिफिकेशन करें
- आप कॉलेज ईमेल आईडी या स्टूडेंट ID कार्ड का उपयोग कर सकते हैं
- Google आपकी जानकारी को वेरिफाई करेगा और आपकी पात्रता दिखाएगा
- अगर योग्य पाए गए, तो आपको कोई पेमेंट मेथड (UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड) जोड़ना होगा
- फ्री ट्रायल खरीद प्रक्रिया को पूरा करें और नया AI Pro सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट हो जाएगा
- यह ऑफर 15 सितंबर 2025 तक वैध है। इसके बाद यह सुविधा फ्री में नहीं मिलेगी।