काम की बात: सबसे पहले मिलेगा व्हाट्सएप का अपडेट, तुरंत करें अपने अकाउंट में यह सेटिंग
यदि आप व्हाट्सएप के फीचर्स सबसे पहले चाहते हैं तो आपको बीटा यूजर बनना होगा। बीटा यूजर्स को सबसे पहले अपडेट मिलता, हालांकि कई सारे बग्स भी झेलने पड़ते हैं। यदि आप बीटा टेस्टर बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है....

विस्तार
Whatsapp हर महीने कई सारे फीचर्स की टेस्टिंग करता है और उसके बाद उसे सभी लोगों के लिए रिलीज किया जाता है। किसी भी फीचर की लॉन्चिंग से पहले बीटा यूजर्स उसकी टेस्टिंग करते हैं। ऐसे में बीटा यूजर्स को किसी फीचर को सबसे पहले टेस्ट करने का मौका मिलता है। यदि आप भी Whatsapp बीटा यूजर बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको बीटा यूजर्स बनने की प्रोसेस के बारे मे बताएंगे। चलिए जानते हैं।

सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले-स्टोर में जाकर व्हाट्सएप सर्च करना है। अब व्हाट्सएप को इंस्टॉल करने के बाद प्ले-स्टोर के उस पेज के एकदम नीचे जाएं, वहां आपको बीटा यूजर्स बनने का विकल्प मिलेगा या फिर बीटा टेस्टर बनने के लिए यहां क्लिक करें का ऑप्शन दिखेगा।
व्हाट्सएप के नए फीचर्स को यूज करने का एक और तरीका भी है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप का beta वर्जन डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड करने के बाद Become a Beta Tester सेक्शन में जाकर Im In बटन पर टैप करें और Join पर क्लिक करें। प्रोसेस पूरी होने के बाद आपका व्हाट्सएप बीटा वर्जन में अपडेट हो जाएगा।