India-Pak conflict: सरकार कभी भी आपके फोन पर भेज सकती है अलर्ट, आज ही ऑन करें यह सेटिंग
India Pakistan tension: यह सिस्टम कुछ साल पहले विकसित किया गया था और 2023 तथा 2024 के दौरान देश के कुछ क्षेत्रों में इसका परीक्षण किया गया था। अलर्ट आने पर मोबाइल फोन तेज आवाज में अलार्म बजाने लगता है और स्क्रीन पर एक फ्लैशिंग मैसेज दिखाई देता है, जिससे यूजर तुरंत सतर्क हो जाए।

विस्तार
अभी यह कहना मुश्किल है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होगी या नहीं, लेकिन सरकार किसी भी संभावित आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार रहना चाहती है। इसी के तहत देशभर के कई जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल्स आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जनता और प्रशासन को आपात परिस्थितियों में तेजी से प्रतिक्रिया देने का अभ्यास कराया जा सके।

इसी बीच केंद्र सरकार जल्द ही एक बार फिर सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण कर सकती है। यह सिस्टम कुछ साल पहले विकसित किया गया था और 2023 तथा 2024 के दौरान देश के कुछ क्षेत्रों में इसका परीक्षण किया गया था। अलर्ट आने पर मोबाइल फोन तेज आवाज में अलार्म बजाने लगता है और स्क्रीन पर एक फ्लैशिंग मैसेज दिखाई देता है, जिससे यूजर तुरंत सतर्क हो जाए।
सरकार के अनुसार, “सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो हमें किसी भी प्राकृतिक आपदा या संकट की स्थिति में एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र के भीतर मौजूद सभी मोबाइल डिवाइसों को जरूरी और समय-संवेदनशील संदेश भेजने की सुविधा देता है, चाहे वे स्थायी निवासी हों या अस्थायी आगंतु।” माना जा रहा है कि आवश्यकता पड़ने पर यह प्रणाली युद्ध या क्षेत्रीय संघर्ष की स्थिति में भी इस्तेमाल की जा सकती है।
अपने फोन में ऐसे ऑन करें इमरजेंसी सेटिंग
अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें
- Settings (सेटिंग्स) में जाएं
- नीचे स्क्रॉल करें और Safety and Emergency (सुरक्षा और आपातकालीन) विकल्प पर टैप करें
- Wireless Emergency Alerts (वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट्स) पर टैप करें
- उपलब्ध सभी अलर्ट विकल्पों को ऑन कर दें
अगर आप iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये करें
- Settings (सेटिंग्स) में जाएं
- Notifications (नोटिफिकेशन) पर टैप करें
- नीचे स्क्रॉल करें और Government Alerts (सरकारी अलर्ट्स) सेक्शन देखें
- Test Alerts (परीक्षण अलर्ट्स) का टॉगल ऑन कर दें