काम की बात: परेशान नहीं करेगा घर का वाई-फाई नेटवर्क, बस करना होगा यह काम
आपके घर में वाई-फाई इंटरनेट है लेकिन अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो इसका मतलब यह है कि राउटर को आपने सही जगह पर नहीं रखा है। आप राउटर की जगह को बदलकर अच्छी स्पीड हासिल कर सकते हैं।

विस्तार
यदि आपके घर पर भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन है और अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो आपको कंपनी से शिकायत करने से पहले अपने राउटर की पोजिशन को चेक करने की जरूरत है। आमतौर पर गलत जगह पर राउटर के रखे जाने के कारण कनेक्टिविटी की समस्या होती है। आपके घर में वाई-फाई इंटरनेट है लेकिन अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो इसका मतलब यह है कि राउटर को आपने सही जगह पर नहीं रखा है। आप राउटर की जगह को बदलकर अच्छी स्पीड हासिल कर सकते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको वाई-फाई राउटर की बेस्ट पोजिशन के बारे में बताएंगे।

वाई-फाई राउटर को जमीन या फर्श पर रखने से बचें
वाई-फाई राउटर से मिलने वाली स्पीड पर मेटल या कांक्रीट जैसे दीवार की आड़ का असर होता है, इसलिए ये जरूर देख लें की वाई-फाई राउटर की राह में कोई रोड़ा न आ रहा हो। साथ ही इस राउटर को जमीन पर रखने से बचना चाहिए।
ऐसी जगह रखें जहां कोई बाधा ना हो
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर रखें
वाई-फाई राउटर को किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के पास ना रखें। टीवी, बेबी मॉनिटर ब्लूटूथ हेडसेट, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान से राउटर को दूर रखें। आपको पहले के मुकाबले बेहतर सिग्नल मिलेगा।
वाई-फाई राउटर पर लगे एंटीना को सीधा रखें
आमतौर पर सभी राउटरों पर बाहरी साइड में एंटीना लगे होते हैं जिन्हें एडजस्ट करके सिग्नल सुधारे जा सकते हैं। कई बार ये एंटीना झुके होते हैं जिन्हें सीधा खड़ा करने से सिग्नल सही आते हैं।