सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   Tips to Boost Wifi Range Seven Best Signal Places For Router

काम की बात: परेशान नहीं करेगा घर का वाई-फाई नेटवर्क, बस करना होगा यह काम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 11 Dec 2023 10:35 AM IST
विज्ञापन
सार

आपके घर में वाई-फाई इंटरनेट है लेकिन अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो इसका मतलब यह है कि राउटर को आपने सही जगह पर नहीं रखा है। आप राउटर की जगह को बदलकर अच्छी स्पीड हासिल कर सकते हैं।

Tips to Boost Wifi Range Seven Best Signal Places For Router
Wifi Router - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यदि आपके घर पर भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन है और अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो आपको कंपनी से शिकायत करने से पहले अपने राउटर की पोजिशन को चेक करने की जरूरत है। आमतौर पर गलत जगह पर राउटर के रखे जाने के कारण कनेक्टिविटी की समस्या होती है। आपके घर में वाई-फाई इंटरनेट है लेकिन अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो इसका मतलब यह है कि राउटर को आपने सही जगह पर नहीं रखा है। आप राउटर की जगह को बदलकर अच्छी स्पीड हासिल कर सकते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको वाई-फाई राउटर की बेस्ट पोजिशन के बारे में बताएंगे।

loader
Trending Videos

वाई-फाई राउटर को जमीन या फर्श पर रखने से बचें

वाई-फाई राउटर से मिलने वाली स्पीड पर मेटल या कांक्रीट जैसे दीवार की आड़ का असर होता है, इसलिए ये जरूर देख लें की वाई-फाई राउटर की राह में कोई रोड़ा न आ रहा हो। साथ ही इस राउटर को जमीन पर रखने से बचना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसी जगह रखें जहां कोई बाधा ना हो

राउटर को किसी ऐसी जगह पर ना रखें, जहां पहले से ही बहुत सारे सामान रखे हों। वाई-फाई राउटर के पास कोई मेटल का सामान नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह सिग्नल को प्रभावित करता है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर रखें

वाई-फाई राउटर को किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के पास ना रखें। टीवी, बेबी मॉनिटर ब्लूटूथ हेडसेट, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान से राउटर को दूर रखें। आपको पहले के मुकाबले बेहतर सिग्नल मिलेगा।

वाई-फाई राउटर पर लगे एंटीना को सीधा रखें

आमतौर पर सभी राउटरों पर बाहरी साइड में एंटीना लगे होते हैं जिन्हें एडजस्ट करके सिग्नल सुधारे जा सकते हैं। कई बार ये एंटीना झुके होते हैं जिन्हें सीधा खड़ा करने से सिग्नल सही आते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed