सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Tips in Hindi ›   top 5 ai video tools for making short professional videos

Tech Tips: अब सिर्फ टेक्स्ट से बनाइए रील! ये हैं टॉप-5 एआई टूल्स जो सेकंडों में बना देते हैं प्रोफेशनल वीडियो

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 04 Aug 2025 09:08 PM IST
विज्ञापन
सार

AI Tools For Making Videos: वीडियो बनाना अब किसी प्रोफेशनल टीम का काम नहीं रहा। अब आप सिर्फ टेक्स्ट टाइप करके कुछ ही सेकंड में शानदार वीडियो बना सकते हैं। गूगल और मेटा जैसे प्लेटफॉर्म्स ने ऐसे एआई टूल्स लॉन्च किए हैं जो बिल्कुल मुफ्त हैं।

top 5 ai video tools for making short professional videos
टॉप-5 एआई टूल्स - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

12 साल पुरानी हिट फिल्म रांझणा एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। इस फिल्म का क्लाइमैक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से दोबारा लिखा गया है। सोशल मीडिया पर इसका नया वर्जन वायरल हो रहा है और यह दिखाता है कि कैसे एआई अब सिर्फ स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि पूरी फिल्म बनाने में मदद कर सकता है।
loader
Trending Videos


अब सवाल ये है क्या आम लोग भी बिना किसी महंगे कैमरे, लाइटिंग या फिल्म क्रू के सिर्फ एक आइडिया और टेक्स्ट से वीडियो बना सकते हैं? इसका जवाब है- हां। आज मार्केट में कई ऐसे AI टूल्स मौजूद हैं जो टेक्स्ट से सीधे वीडियो बना देते हैं। इनसे शॉर्ट फिल्म, रील्स, ऐड वीडियो या एनिमेशन भी तैयार किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आइए जानते हैं ऐसे टॉप-5 एआई वीडियो टूल्स जो हर किसी के लिए फ्री या किफायती हैं और जिनसे आप कुछ ही सेकंड में प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं।

1. मेटा एआई (Meta AI)
मेटा का एआई टूल बेहद सिंपल है। बस व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर मेटा एआई को टेक्स्ट भेजिए और यह आपको 6 सेकंड का एक एनिमेटेड वीडियो क्लिप बनाकर दे देगा। इसमें आपको किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं, सीधे चैट से ही वीडियो जनरेट हो जाता है। यह टूल पूरी तरह फ्री है।

2. गूगल एआई स्टूडियो (Google AI Studio)
गूगल का यह प्लेटफॉर्म वेब पर चलता है। बस आपको एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालना होता है और AI उसी के अनुसार वीडियो बना देता है। इसमें दो मॉडल होते हैं जो अलग-अलग तरह का आउटपुट देते हैं। अभी यह फ्री में उपलब्ध है।

3. इनवीडियो एआई (InVideo AI)
यह टूल खासतौर पर एजुकेशन और प्रेजेंटेशन वीडियो के लिए फायदेमंद है। आप सिर्फ एक स्क्रिप्ट डालें, और InVideo AI खुद वीडियो क्लिप्स, म्यूजिक, वॉयसओवर और सबटाइटल जोड़कर एक रेडीमेड वीडियो बना देता है।

4. क्लिंग एआई (Kling AI)
अगर आप विजुअल डिटेल्स पर फोकस करते हैं, तो Kling AI आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसमें आप कैरेक्टर, बैकग्राउंड, कैमरा एंगल जैसी चीज़ें डिफाइन कर सकते हैं और AI उसी के अनुसार वीडियो बनाता है। यह टूल फ्री वर्जन में वॉटरमार्क के साथ आता है।

5. रनवे एमएल (Runway ML)
Runway एक ऐसा एआई टूल है जो फोटो से लेकर मूविंग वीडियो क्लिप बना सकता है। आप चाहें तो टेक्स्ट से फोटो और फिर उस फोटो को एनिमेटेड सीन में बदल सकते हैं। इसके फ्री वर्जन में 25 सेकंड तक का वीडियो बनाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed