{"_id":"68806d18dafd1723ed09d6ac","slug":"why-does-the-smartphone-get-hot-and-what-is-its-solution-what-is-the-opinion-of-tech-experts-2025-07-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: स्मार्टफोन गर्म क्यों होता है और इसका समाधान क्या है, टेक एक्सपर्ट की राय क्या है?","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: स्मार्टफोन गर्म क्यों होता है और इसका समाधान क्या है, टेक एक्सपर्ट की राय क्या है?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 23 Jul 2025 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
हम दिनभर इसमें कॉल, चैट, गेमिंग, फोटो खींचना, वीडियो देखना और इंटरनेट ब्राउज़िंग जैसे कई काम करते हैं। लेकिन कई बार देखा गया है कि स्मार्टफोन अचानक गर्म होने लगता है। आइए इस बारे में एक टेक एक्सपर्ट से समझते हैं कि इसके पीछे क्या कारण होते हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है।

smartphone heating issue
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम दिनभर इसमें कॉल, चैट, गेमिंग, फोटो खींचना, वीडियो देखना और इंटरनेट ब्राउजिंग जैसे कई काम करते हैं। लेकिन कई बार देखा गया है कि स्मार्टफोन अचानक गर्म होने लगता है। आइए इस बारे में एक टेक एक्सपर्ट से समझते हैं कि इसके पीछे क्या कारण होते हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है।

Trending Videos
स्मार्टफोन गर्म होने के मुख्य कारण
- लंबे समय तक लगातार उपयोग: अगर आप घंटों तक गेम खेलते हैं, वीडियो देखते हैं या भारी एप्स इस्तेमाल करते हैं, तो प्रोसेसर ज्यादा काम करता है, जिससे हीट पैदा होती है।
- बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स: कई बार अनजाने में कई एप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जो बैटरी और प्रोसेसर दोनों पर लोड डालते हैं।
- चार्जिंग के दौरान उपयोग करना: जब आप फोन को चार्ज करते समय इस्तेमाल करते हैं, तो बैटरी और स्क्रीन दोनों एक साथ गर्मी पैदा करते हैं।
- लो-क्वालिटी चार्जर या केबल: डुप्लीकेट या खराब क्वालिटी वाले चार्जर फोन को जरूरत से ज्यादा करंट देते हैं जिससे गर्मी पैदा होती है।
- सीधी धूप में रखना: अगर फोन सीधे धूप में पड़ा हो तो बाहरी गर्मी भी डिवाइस को प्रभावित करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाधान क्या है?
- फोन को आराम दें: अधिक इस्तेमाल के बाद फोन को कुछ देर के लिए बंद या एयरप्लेन मोड पर रखें।
- बैकग्राउंड एप्स बंद करें: अनावश्यक एप्स को बंद करें और RAM साफ करें यानी कैशे क्लियर करें।
- चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें।
- हमेशा अच्छे ब्रांड का चार्जर इस्तेमाल करें।
- फोन को सीधी धूप या गर्मी से दूर रखें।
- सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें: कई बार हीटिंग की समस्या सॉफ्टवेयर बग के कारण होती है।
स्मार्टफोन का गर्म होना एक आम समस्या है लेकिन इसे सही आदतों और देखभाल से काफी हद तक रोका जा सकता है। अगर आपका फोन बार-बार और ज्यादा गर्म हो रहा है तो किसी अधिकृत सर्विस सेंटर से चेक कराना सबसे बेहतर होगा।