{"_id":"6964132b535ce9582a09f9b4","slug":"a-fire-broke-out-in-a-warehouse-in-a-shop-burning-five-vehicles-including-grocery-items-and-two-cars-agra-news-c-364-1-ag11019-123685-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"भीषण अग्निकांड: दुकान में बने गोदाम में लगी आग, परचून का सामान...दो कार समेत पांच वाहन जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भीषण अग्निकांड: दुकान में बने गोदाम में लगी आग, परचून का सामान...दो कार समेत पांच वाहन जले
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: आगरा ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:46 AM IST
विज्ञापन
सार
शाहगंज थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले क्षेत्र राधेवाली गली में आधी रात को परचून की दुकान के गोदाम में आग लग गई। आग में परचून के सामान के साथ ही दो कार समेत पांच वाहन जल गए।
आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के राधेवाली गली के पास शनिवार देर रात परचून की दुकान में आग लग गई। दुकानदार ने बगल की दो दुकानों में गोदाम बना रखा था। आग ने कुछ ही देर में तीन दुकानों को चपेट में ले लिया। हादसे में दुकानों में रखा परचून का सामान और अंदर खड़ी दो कार और तीन ई-रिक्शा जल गए। वाहनों के टायर फटने से धमाके की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ढाई घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया। दुकानदार का परिवार बेटे की सगाई के कार्यक्रम में गया हुआ था। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दुकान मालिक यूनुस खान ने बताया कि घर के बराबर में ही उनकी एमएस ट्रेडर्स नाम से परचून के सामान की थोक की दुकान है। तीनों दुकानों में परचून का सामान भरा रहता है। एक दुकान में सामान के साथ उनकी एक आठ माह पुरानी एक्सयुवी और दो वर्ष पुरानी वैन और तीन ई-रिक्शा भी खड़े होते हैं। शनिवार को क्षेत्र के मैरिज होम में बेटे की सगाई का कार्यक्रम हो रहा था। रात 2:30 बजे वह परिवार के साथ वापस आए। करीब 45 मिनट के बाद अचानक दुकान से धमाके की आवाज आई। पूरा परिवार आवाज सुनकर दहशत में आ गया। डर के कारण सभी घर से बाहर निकल आए। वहां एक दुकान से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। तब तक शोेर सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी आ गए। आग बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जल्द ही आ गई पर तब तक आग तीनों दुकानों को चपेट में ले चुकी थी। इंस्पेक्टर शाहगंज ने बताया कि फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहंची थीं। पुलिस ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। प्रथष्दृष्टया हादसे की वजह शाॅर्ट सर्किट मालूम हो हो रही है। पुलिस जांच कर रही है।
युनूस खान ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटों और एक बेटी का निकाह होने जा रहा है। बेटों का निकाह 24 जनवरी को और उसके चार दिन बाद 28 जनवरी को बेटी का निकाह होना है। थोक के काम के चलते दुकानों में लाखों का माल भरा हुआ था। हादसे ने सब बर्बाद कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद रविवार को यूनुस के घर पर दिन भर रिश्तेदारों और परिचितों का आना-जाना लगा रहा।
Trending Videos
दुकान मालिक यूनुस खान ने बताया कि घर के बराबर में ही उनकी एमएस ट्रेडर्स नाम से परचून के सामान की थोक की दुकान है। तीनों दुकानों में परचून का सामान भरा रहता है। एक दुकान में सामान के साथ उनकी एक आठ माह पुरानी एक्सयुवी और दो वर्ष पुरानी वैन और तीन ई-रिक्शा भी खड़े होते हैं। शनिवार को क्षेत्र के मैरिज होम में बेटे की सगाई का कार्यक्रम हो रहा था। रात 2:30 बजे वह परिवार के साथ वापस आए। करीब 45 मिनट के बाद अचानक दुकान से धमाके की आवाज आई। पूरा परिवार आवाज सुनकर दहशत में आ गया। डर के कारण सभी घर से बाहर निकल आए। वहां एक दुकान से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। तब तक शोेर सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी आ गए। आग बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जल्द ही आ गई पर तब तक आग तीनों दुकानों को चपेट में ले चुकी थी। इंस्पेक्टर शाहगंज ने बताया कि फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहंची थीं। पुलिस ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। प्रथष्दृष्टया हादसे की वजह शाॅर्ट सर्किट मालूम हो हो रही है। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युनूस खान ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटों और एक बेटी का निकाह होने जा रहा है। बेटों का निकाह 24 जनवरी को और उसके चार दिन बाद 28 जनवरी को बेटी का निकाह होना है। थोक के काम के चलते दुकानों में लाखों का माल भरा हुआ था। हादसे ने सब बर्बाद कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद रविवार को यूनुस के घर पर दिन भर रिश्तेदारों और परिचितों का आना-जाना लगा रहा।