सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   A fire broke out in a warehouse in a shop, burning five vehicles including grocery items and two cars.

भीषण अग्निकांड: दुकान में बने गोदाम में लगी आग, परचून का सामान...दो कार समेत पांच वाहन जले

अमर उजाला नेटवर्क, आगरा Published by: आगरा ब्यूरो Updated Mon, 12 Jan 2026 02:46 AM IST
विज्ञापन
सार

शाहगंज थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले क्षेत्र राधेवाली गली में आधी रात को परचून की दुकान के गोदाम में आग लग गई। आग में परचून के सामान के साथ ही दो कार समेत पांच वाहन जल गए।

A fire broke out in a warehouse in a shop, burning five vehicles including grocery items and two cars.
आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के  शाहगंज थाना क्षेत्र के राधेवाली गली के पास शनिवार देर रात परचून की दुकान में आग लग गई। दुकानदार ने बगल की दो दुकानों में गोदाम बना रखा था। आग ने कुछ ही देर में तीन  दुकानों को चपेट में ले लिया। हादसे में दुकानों में रखा परचून का सामान और अंदर खड़ी दो कार और तीन ई-रिक्शा जल गए। वाहनों के टायर फटने से धमाके की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ढाई घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया। दुकानदार का परिवार बेटे की सगाई के कार्यक्रम में गया हुआ था। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Trending Videos


दुकान मालिक यूनुस खान ने बताया कि घर के बराबर में ही उनकी एमएस ट्रेडर्स नाम से परचून के सामान की थोक की दुकान है। तीनों दुकानों में परचून का सामान भरा रहता है। एक दुकान में सामान के साथ उनकी एक आठ माह पुरानी एक्सयुवी और दो वर्ष पुरानी वैन और तीन ई-रिक्शा भी खड़े होते हैं। शनिवार को क्षेत्र के मैरिज होम में बेटे की सगाई का कार्यक्रम हो रहा था। रात 2:30 बजे वह परिवार के साथ वापस आए। करीब 45 मिनट के बाद अचानक दुकान से धमाके की आवाज आई। पूरा परिवार आवाज सुनकर दहशत में आ गया। डर के कारण सभी घर से बाहर निकल आए। वहां एक दुकान से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। तब तक शोेर सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी आ गए। आग बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जल्द ही आ गई पर तब तक आग तीनों दुकानों को चपेट में ले चुकी थी। इंस्पेक्टर शाहगंज ने बताया कि फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहंची थीं। पुलिस ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। प्रथष्दृष्टया हादसे की वजह शाॅर्ट सर्किट मालूम हो हो रही है। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


युनूस खान ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटों और एक बेटी का निकाह होने जा रहा है। बेटों का निकाह 24 जनवरी को और उसके चार दिन बाद 28 जनवरी को बेटी का निकाह होना है। थोक के काम के चलते दुकानों में लाखों का माल भरा हुआ था। हादसे ने सब बर्बाद कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद रविवार को यूनुस के घर पर दिन भर रिश्तेदारों और परिचितों का आना-जाना लगा रहा।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed