{"_id":"619a3baa27832644fc7d7bec","slug":"couple-looted-youth-wife-called-love-affair-firozabad-crime-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फिरोजाबाद में पकड़े 'बंटी और बबली': पहले युवक के साथ खेला 'प्यार का खेल' और फिर लूटकर हुए फरार, ऐसे बनाया 'शिकार'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजाबाद में पकड़े 'बंटी और बबली': पहले युवक के साथ खेला 'प्यार का खेल' और फिर लूटकर हुए फरार, ऐसे बनाया 'शिकार'
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 22 Nov 2021 12:33 AM IST
सार
युवक ने पुलिस को बताया था कि महिला फोन करती थी और प्यार का नाटक करती थी। जब उसने मना किया तब भी महिला ने फोन करना नहीं छोड़ा और एक दिन उसे बुलाकर बाइक और रुपये लूट लिए।
विज्ञापन
फिरोजाबाद पुलिस ने पकड़े लूट के आरोपी दंपती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्यार का झूठा नाटक रचकर एक युवक को लूट लिया। फिरोजाबाद पुलिस ने युवक को लूटने वाली महिला और उसके पति को नारखी थाना से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी दंपती के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट का शिकार हुए युवक की बाइक भी बरामद की है।
नारखी थाना क्षेत्र के गांव खेरिया कला निवासी मंजू देवी पत्नी राजेश अपने फोन से नारखी थाना क्षेत्र के गांव रजावली निवासी सुनील चौहान को फोन करके प्यार का नाटक करती थी। सुनील द्वारा कई बार मना करने के बाद भी मंजू ने फोन करना बंद नहीं किया। सुनील से प्यार का नाटक कर मंजू ने सुनील को 16 नवंबर को उसायनी चौराहा के समीप बुला लिया। यहां कुछ देर रुकने के बाद मंजू सुनील चौहान की बाइक पर बैठकर ब्रह्मदेव पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित एक गांव के समीप पहुंची। यहां मंजू का पति राजेश पुत्र अलवर निवासी खुशालपुर थाना बरहन आगरा मिल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डरा धमका कर बाइक और रुपये लूट
मंजू और राजेश ने सुनील कुमार को डरा धमका कर उससे बाइक छीनने के साथ ही 7,600 रुपये लूट लिए और मौके से भाग गए। इसके बाद मंजू सुनील को फोन पर धमकाने लगी कि उसको चार लाख रुपये दे दें अन्यथा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा देगी। मंजू द्वारा लगातार दी जा रही धमकी के बाद 20 नवंबर को पीड़ित सुनील ने नारखी थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराने के साथ ही मंजू और उसके पति राजेश के खिलाफ तहरीर दे दी।
मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर देर रात मंजू और उसके पति राजेश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बाइक और 570 रुपये बरामद कर लिए। थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
आगरा: 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया.. टंकी में पहुंचा सिर्फ 90 रुपये का, युवक ने ऐसे पकड़ी घटतौली