सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   woman in mathura done suicide after killer her four children

गरीबीः पहले चार बच्चों को गला दबाकर मारा, फिर मां ने खुद भी लगा ली फांसी

ब्यूरो/अमर उजाला फरह (मथुरा) Updated Mon, 04 Sep 2017 12:37 PM IST
विज्ञापन
woman in mathura done suicide after killer her four children
चार बच्चों को मारा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मथुरा में फरह के गांव बिरोनाकलां में रविवार की शाम एक महिला ने अपने दो बेटों और दो बेटियों की हत्या करके फांसी लगाकर जान दे दी। महिला ने जिस वक्त अपनी ममता का गला घोंटा वह बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। उसका पति मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। मामले में आर्थिक तंगी की बात कही जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। 
Trending Videos


बताया गया है कि मथुरा में फरह ब्लाक के गांव बिरोनाकलां निवासी देवकीनंदन उर्फ बंटू मजदूरी करता है। वह परिवार से अलग एक छोटा सा मकान बनाकर अपनी पत्नी शारदा (35) और चार बच्चों अंजली (8), रौनक (6), प्रिया (5) और विनीत (3) के साथ रहता था। रविवार सुबह को देवकीनंदन पड़ोस के गांव में मजदूरी करने गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


करीब साढ़े पांच बजे देवकीनंदन के पास गांव से फोन गया कि जल्दी घर आ जाओ। देवकीनंदन करीब आधे घंटे में घर पहुंच गया। घर आकर देखा तो उसके चारों बच्चों के शव कमरे में फर्श पर पड़े थे और पत्नी शारदा कमरे में पंखे के हुक से बंधी रस्सी से लटकी हुई थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शारदा के शव को नीचे उतारा। 

पुलिस का कहना है कि महिला ने पहले अपने बच्चों की गला घोंटकर हत्या की है और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। अब शारदा ने अपने बच्चों की हत्या क्यों की यह तो साफ नहीं हो सका है, लेकिन गांव वाले इसकी वजह आर्थिक तंगी मान रहे हैं। बताया जाता है कि शारदा के पेट में पथरी थी। डाक्टर ने आपरेशन बताया था। आपरेशन के लिए 30 हजार रुपयों की जरूरत थी। वहीं एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शारदा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

मारने से पहले किया बच्चों को खूब दुलार

woman in mathura done suicide after killer her four children
हत्या - फोटो : अमर उजाला
मौत के आगोश में जाने की तैयारी शारदा सुबह से की कर चुकी थी। स्कूल जाने वाली अंजलि और रौनक को उसने हर रोज की तरह ही नहला धुलाकर तैयार कर दिया था। इसके बाद अन्य दो बच्चों को तैयार किया। इसके बाद शारदा ने सभी बच्चों  को भोजन कराया और फिर अपनी योजना के अनुसार मौत की गहरी नींद सुला दिया। 

पूरे घर में मौत का मातम होने के बाद भी सारी चीजें व्यवस्थित तरीके से रखीं मिलीं। घटनास्थल का यही सच लोगों के गले नहीं उतर रहा है। कोई नहीं समझ पा रहा कि वास्तव में मानसिक रूप से कमजोर शारदा ने इतना दुस्साहसिक कदम कैसे उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed