{"_id":"5a9c19dc4f1c1bc83b8b9f52","slug":"death-of-retired-sub-inspector-in-firing","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मथुराः सगाई समारोह का चल रहा था जश्न, तभी गोली चलने से रिटायर्ड दरोगा हो गई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुराः सगाई समारोह का चल रहा था जश्न, तभी गोली चलने से रिटायर्ड दरोगा हो गई मौत
न्यूज डेस्क अमर उजाला मथुरा
Updated Mon, 05 Mar 2018 09:43 AM IST
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मथुरा के महावन के नगला लोका में रविवार को पूर्व प्रधान के बेटे की लग्न सगाई में रिटायर्ड दरोगा की गोली लगने से मौत हो गई। गर्दन के पीछे लगी गोली से दरोगा खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले।
समारोह में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। दरोगा की हर्ष फायरिंग में मौत हुई या फिर उसकी हत्या की गई, इस सवाल के जवाब तलाशने में महावन पुलिस जुटी है।
प्रथम दृष्टया पुलिस हर्ष फायरिंग में दरोगा की मौत होना बता रही है। दो साल पहले मृतक दरोगा थाना महावन से रिटायर्ड हुए हैं। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
समारोह में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। दरोगा की हर्ष फायरिंग में मौत हुई या फिर उसकी हत्या की गई, इस सवाल के जवाब तलाशने में महावन पुलिस जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रथम दृष्टया पुलिस हर्ष फायरिंग में दरोगा की मौत होना बता रही है। दो साल पहले मृतक दरोगा थाना महावन से रिटायर्ड हुए हैं। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
firing in marriage
थाना महावन के नगला लोका निवासी पूर्व प्रधान मोहन के बेटे गजेंद्र की रविवार को लग्न-सगाई थी। मूलत: एटा और हाल निवासी एटीवी के पीछे कन्हैया कुंज कालोनी निवासी रिटायर्ड दरोगा रसाल सिंह (62) पुत्र गिरवर सिंह भी एक व्यक्ति के साथ शरीक होने के लिए पहुंचे।
पुलिस की मानें तो पूर्व प्रधान के यहां समारोह चल रहा था, तभी हर्ष फायरिंग हुई। हर्ष फायरिंग में एक गोली दरोगा के गर्दन के पीछे लगी तो वह खून से लथपथ होकर कुर्सी से जमीन पर गिर गए।
सगाई समारोह में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मचने लगी। आनन-फानन में लोग दरोगा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दरोगा की मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस की मानें तो पूर्व प्रधान के यहां समारोह चल रहा था, तभी हर्ष फायरिंग हुई। हर्ष फायरिंग में एक गोली दरोगा के गर्दन के पीछे लगी तो वह खून से लथपथ होकर कुर्सी से जमीन पर गिर गए।
सगाई समारोह में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मचने लगी। आनन-फानन में लोग दरोगा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दरोगा की मौत की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया।
हर्ष फायरिंग या फिर हत्या
प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह का कहना है कि हर्ष फायरिंग में रिटायर्ड दरोगा की गोली लगने से मौत हुई है। तहरीर मिलने का बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
रिटायर्ड दरोगा की हर्ष फायरिंग में मौत या फिर हत्या की गई है। ऐसे कई सवालों के जवाब महावन पुलिस को तलाशने हैं। फिलहाल महावन पुलिस जरूर कह रही है कि हर्ष फायरिंग में दरोगा की मौत हुई है। पुलिस मृतक दरोगा के परिवार से आने वाली तहरीर का भी इंतजार कर रही है।
रिटायर्ड दरोगा की हर्ष फायरिंग में मौत या फिर हत्या की गई है। ऐसे कई सवालों के जवाब महावन पुलिस को तलाशने हैं। फिलहाल महावन पुलिस जरूर कह रही है कि हर्ष फायरिंग में दरोगा की मौत हुई है। पुलिस मृतक दरोगा के परिवार से आने वाली तहरीर का भी इंतजार कर रही है।