{"_id":"685402751fd0a366d90d4e33","slug":"case-filed-against-air-force-personnel-for-allegedly-having-relationship-in-the-name-of-marriage-2025-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : शादी के नाम पर संबंध बनाकर छोड़ने का आरोप, एयरफोर्स कर्मी पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : शादी के नाम पर संबंध बनाकर छोड़ने का आरोप, एयरफोर्स कर्मी पर केस
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 19 Jun 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार
सिविल लाइंस थाने में भदोही निवासी युवती ने एयरफोर्स कर्मी पर शादी के नाम पर संबंध बनाकर छोड़ने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उससे मंदिर में शादी की गई और फिर होटल में ले जाकर संबंध बनाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस थाने में भदोही निवासी युवती ने एयरफोर्स कर्मी पर शादी के नाम पर संबंध बनाकर छोड़ने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उससे मंदिर में शादी की गई और फिर होटल में ले जाकर संबंध बनाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये आयुष सिंह निवासी भिवानी हरियाणा से हुई। वह एयरफोर्स प्रयागराज में लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन के पद पर कार्यरत है। आरोप लगाया कि वह पांच महीने तक फोन पर उससे बात करता रहा। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और वह शादी के लिए राजी हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ने कई बार प्रयागराज में ले जाकर सिटी होटल में शारीरिक संबंध बनाया। 13 मई को होटल से लौटते समय जल्द शादी करने की बात कही। 23 मई को रहिमाबाद, प्रयागराज स्थित रामजानकी मंदिर में ले जाकर अपने पिता की मौजूदगी में शादी रचाई। फिर राजापुर स्थित होटल में ले जाकर रात भर रहने के बाद सुबह उसके घर ले जाकर छोड़ गया। इसके बाद उसने फोन लगाया तो उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।