{"_id":"66f95947f7137f717a0bd327","slug":"created-a-ruckus-at-the-police-station-alleging-religious-conversion-case-registered-four-including-church-f-2024-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर थाने पर किया हंगामा, केस दर्ज, चर्च के फादर सहित चार हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर थाने पर किया हंगामा, केस दर्ज, चर्च के फादर सहित चार हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, सरायइनायत
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 29 Sep 2024 07:12 PM IST
सार
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने विरोध किया तो आरोपी ईंट पत्थर चलाने लगे। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची तो धर्म परिवर्तन करा रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने चर्च के फादर अशोक भास्कर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। धर्म परिवर्तन कराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
धर्म परिवर्तन को लेकर सरायइनायत थाने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सरायइनायत थाना क्षेत्र के सरपतीपुर गांव में रविवार को दोपहर कुछ लोगों द्वारा एक चर्च में चंगाई सभा का आयोजन कर भोली भाली जनता को रुपयों और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। ग्रामीणों को जानकारी हुई तो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना दिया। कुछ देर बाद विश्व हिंदू परिषद के लोग ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ लोग अपने धर्म को अच्छा बता कर हिंदू धर्म की बुराई कर हिंदू देवी देवताओं के बारे में अपमान जनक शब्द का प्रयोग कर रहे थे।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने विरोध किया तो आरोपी ईंट पत्थर चलाने लगे। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची तो धर्म परिवर्तन करा रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने चर्च के फादर अशोक भास्कर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने पर हिंदू संगठन के साथ महिलाएं और पुरुष भी पहुंच गए और आरोपियों द्वारा गांव में काफी दिनों से गरीब लोगों को नौकरी और रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से चार नामजद एवं दस अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है। इस संबंध में एसओ संजय प्रसाद गुप्ता का कहना है की गांव में धार्मिक सभा चल रही थी जिसमें धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया है। तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जाएगा।