Prayagraj : मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली, फाफामऊ में हुई लूट की वारदात में थे शामिल
Prayagraj Crime News : फाफामऊ थाना क्षेत्र दूधाधारी आश्रम गांव मोरहू (कछार क्षेत्र) में बृहस्पतिवार देर रात बाइक सवार पांच बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है जबकि पांचों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

विस्तार
फाफामऊ थाना क्षेत्र दूधाधारी आश्रम गांव मोरहू (कछार क्षेत्र) में बृहस्पतिवार देर रात बाइक सवार पांच बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है जबकि पांचों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

15 अगस्त पर सुरक्षा के मद्देनजर फाफामऊ थाना क्षेत्र की पुलिस बृहस्पतिवार देर रात जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच दो बाइक में सवार पांच युवकों को पुलिस ने रोका तो वह सभी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने दोनों बाइकों का पीछा किया। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दाैरान फाफामऊ थाने में तैनात सिपाही दीपक पासवान को गोली छूकर निकल गई।
पुलिस के जवाबी हमले में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। इनकी पहचान रुदापुर के रहने वाले फैज, इब्राहिम और आलीशान के रूप में हुई है। वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने दूधाधारी आश्रम गांव मोरहू (कछार क्षेत्र) में घेरकर दबोच लिया जिनकी शिनाख्त राजा और नदीम के रूप में हुई। घटना के बाद सभी घायलों को आसाराम अस्पताल में इलाज कराया गया।
बदमाशों से 4.84 लाख की नकदी बरामद
पुलिस जांच में पता चला कि उक्त बदमाशों ने व्यवसायी छेदी लाल गुप्ता से बुधवार की शाम शांतिपुरम में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों के कब्जे से लूट की 4.84 लाख की नकदी बरामद कर ली गई है। वहीं, पुलिस अब उक्त आरोपियों से देर रात तक पूछताछ में जुटी रही।
विदित हो कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां बाजार के व्यवसायी छेदी लाल गुप्ता ने शांतिपुरम स्थित बैंक से 19 लाख रुपया निकाला था। बैंक में ही उसने दूसरे व्यवसायी को 14 लाख रुपये दे दिये। बाकी पांच लाख लेकर अपनी कार में बैठने लगे तो दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और गोली मारने के बाद रुपये लेकर फरार हो गए। मामले में फाफामऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है, जबकि दो अन्य को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी रुदापुर के रहने वाले हैं। कब्जे से लूट के 4.84 लाख की नकदी बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। - कुलदीप गुनावत डीसीपी, गंगापार