Prayagraj Flood : बाढ़ ने बढ़ाए दाम, हरी सब्जियां 50 रुपये किलो के ऊपर, टमाटर का दाम 80 के पार
बारिश और बाढ़ ने हरी सब्जियों का भाव भी उफान पर ला दिया है। अधिकांश हरी सब्जियों के दाम फुटकर में 50 रुपये किलो से ज्यादा के हो गए हैं। थोक कारोबारियों का कहना है कि बाढ़ की वजह से आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं।

विस्तार
बारिश और बाढ़ ने हरी सब्जियों का भाव भी उफान पर ला दिया है। अधिकांश हरी सब्जियों के दाम फुटकर में 50 रुपये किलो से ज्यादा के हो गए हैं। थोक कारोबारियों का कहना है कि बाढ़ की वजह से आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं। टमाटर का दाम 80 रुपये किलो और शिमला मिर्च 150 रुपये किलो के अधिक में बिक रहा है।

खुल्दाबाद, साउथ मलाका, लोकनाथ, अल्लापुर, हिम्मतगंज, कमला नेहरू रोड, गऊघाट, तिकोनिया, कालिंदीपुरम, यूपी बोर्ड ऑफिस के पास लगने वाली सब्जी मंडियों में बीते एक सप्ताह से लगातार हरी सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। हालांकि, थोक में आलू और प्याज की कीमत स्थिर है। फुटकर में आलू 30 रुपये किलो तक में बेचा जा रहा है।
मुंडेरा मंडी फल सब्जी व्यापार मंडल महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा कहते हैं, प्रयागराज में गंगा और यमुना किनारे होने वाली सब्जी की खेती डूब चुकी है। इससे किसानों को खासा नुकसान पहुंंचा है। आवक भी कम हो गई है।
झूंसी के सब्जी किसान शंभू यादव बताते हैं, बाढ़ की वजह से नेनुआ, लौकी, कद्दू और भिंडी की फसल डूब गई है। खेतों में पानी भरने से किसान भी परेशान है। इस वजह से मंडी में सब्जी की आवक भी कम हो गई है।
सब्जी ---- थोक मार्केट ---- फुटकर मार्केट (भाव प्रति किग्रा रुपये में)
परवल ---- 20-30 ---- 70-80
भिंडी ---- 20- 25 ---- 50- 60
नेनुआ ---- 15- 25 ---- 50- 60
लौकी ---- 10-15 ---- 30-50 प्रति नग
आलू ---- 10-15 ---- 25-30
शिमला मिर्च ---- 60-70 ---- 120-160
टमाटर ---- 40-45 ---- 70-80