सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Winter in UP Prayagraj many trains late and flights cancelled

ठंड में 'हमसफर' ने छोड़ा साथ, गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी भी परेशान

अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज Published by: प्राची प्रियम Updated Tue, 31 Dec 2019 12:35 PM IST
विज्ञापन
Winter in UP Prayagraj many trains late and flights cancelled
उत्तर प्रदेश में ठंड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

खराब मौसम के कारण आम जनता तो परेशान है ही, लेकिन देश के बड़े नेता भी इससे बचे हुए नहीं हैं। ठंड ने हवाई सेवा को भी अपनी चपेट में ले लिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फ्लाइट से बम्हरौली हवाई अड्डे पर आना था लेकिन, मौसम खराब होने के कारण उनकी फ्लाइट निरस्त हो गई।



वहीं, प्रयागराज-दिल्ली के बीच भी हवाई सेवा पूरी तरह से ठप रही, जबकि कोलकाता से आ रही फ्लाइट को बीच रास्ते से लौटा दिया गया और मुंबई से आने वाली फ्लाइट को लखनऊ भेज दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार को चित्रकूट जाना था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों को अलग-अलग फ्लाइट से पहले बम्हरौली हवाई अड्डे पर उतरना था और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिये चित्रकूट जाना था लेकिन, खराब मौसम राह में रोड़ा बन गया और दोनों की फ्लाइट निरस्त कर दी गईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली और वहां से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट भी खराब मौसम के कारण निरस्त कर दी गई। उधर, मुंबई से प्रयागराज के लिए फ्लाइट ने उड़ान तो भरी, लेकिन प्रयागराज में मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट बम्हरौली हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकी और उसे लखनऊ भेज दिया गया। इसके अलावा कोलकाता से भी फ्लाइट ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरी, लेकिन उसे भी बीच रास्ते से लौटा दिया गया।
 

‘हमसफर’ ने छोड़ा साथ, साढ़े चार घंटे लेट

इधर भीषण ठंड और कोहरे से ट्रेनें भी काप रहीं हैं। सोमवार को इलाहाबाद जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में यात्री भी ठिठुरते नजर आए। प्रयागराज, हमसफर एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें सोमवार को घंटों देर से जंक्शन पर पहुंचीं। प्रयागराज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह सवा सात बजे से तकरीबन तीन घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची , तो हमसफर एक्सप्रेस ने भी समय का साथ छोड़ दिया और साढे़ चार घंटे विलंब से पहुंची। 

इसके अलावा रीवा एक्सप्रेस चार घंटे 17 मिनट, जयपुर एक्सप्रेस दो घंटे एक मिनट, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे 15 मिनट, मंडुवाडीह एक्सप्रेस चार घंटे सात मिनट, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पांच घंटे दो मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे पांच मिनट, संगम एक्सप्रेस तीन घंटे 15 मिनट, शिवगंगा एक्सप्रेस एक घंटे 24 मिनट और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छह घंटे 11 मिनट विलंब से प्रयागराज पहुंची।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed