{"_id":"693079ffc971f66aac0a6d14","slug":"138-disabled-peoples-faces-brightened-after-receiving-equipment-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-146405-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: उपकरण पाकर खिले 138 दिव्यांगों के चहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: उपकरण पाकर खिले 138 दिव्यांगों के चहरे
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विकास भवन परिसर में 138 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद व डीएम अनुपम शुक्ला ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजन को योजनाओं के तहत ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर व एमआर किट प्रदान की।
एमएलसी ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार अवसर व अन्य कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित कर रही है। 93 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 25 को व्हील चेयर व 20 को एमआर किट वितरित की गई। इस इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -- --
दिव्यांगों को मिला सहारा
फोटो-18 व 19
कटेहरी के रहने वाले जाबिर पैर से दिव्यांग है। ट्राईसाइकिल पाने के लिए यह सुबह से कार्यक्रम स्थल पर आ गए थे। जैसे ही इनका नाम पुकारा गया तो चेहरे पर खुशी दिखी। इसी तरीके से कालेपुर महुअर गांव के रहने वाले राकेश वर्मा भी साइकिल पर खुश नजर आए है। उन्होंने बताया कि वह पैर से दिव्यांग हैं और ट्राइसाइकिल ही चलना फिरने का एक सहारा है।
Trending Videos
एमएलसी ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार अवसर व अन्य कल्याणकारी योजनाएं प्रभावी ढंग से संचालित कर रही है। 93 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 25 को व्हील चेयर व 20 को एमआर किट वितरित की गई। इस इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिव्यांगों को मिला सहारा
फोटो-18 व 19
कटेहरी के रहने वाले जाबिर पैर से दिव्यांग है। ट्राईसाइकिल पाने के लिए यह सुबह से कार्यक्रम स्थल पर आ गए थे। जैसे ही इनका नाम पुकारा गया तो चेहरे पर खुशी दिखी। इसी तरीके से कालेपुर महुअर गांव के रहने वाले राकेश वर्मा भी साइकिल पर खुश नजर आए है। उन्होंने बताया कि वह पैर से दिव्यांग हैं और ट्राइसाइकिल ही चलना फिरने का एक सहारा है।