{"_id":"695ff8fe43eed2b0c40502a8","slug":"dense-fog-in-the-morning-relief-from-the-sun-during-the-day-melting-continues-in-the-evening-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-148431-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सुबह घना कोहरा, दिन में निकली धूप से राहत, शाम को गलन बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सुबह घना कोहरा, दिन में निकली धूप से राहत, शाम को गलन बरकरार
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
आलापुर के रामनगर में बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे घने कोहरे में आवगमन करते वाहन।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। ठंड के लगातार सितम के बीच बृहस्पतिवार की सुबह की शुरुआत एक बार फिर घने कोहरे के साथ हुई। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ मौसम खुला और धूप भी निकली। पछुआ हवा के कारण शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में गलन का प्रकोप बना रहा।
अकबरपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ने से आवागमन प्रभावित हुआ और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रही। हालांकि, आठ बजे के बाद ही कोहरा काफी हद तक छंटना शुरू हो गया। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे कुछ समय के लिए धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढली, सर्द हवा का सितम बढ़ने लगा और तापमान में गिरावट आना शुरू हो गई। डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, आईसीएसई, सीबीएसई, संस्कृत, मदरसा बोर्ड और अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों को 10 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब ये विद्यालय 12 जनवरी को पुनः खुलेंगे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा की रफ्तार पांच से छह किमी के मध्य रही है।
-- -- -- -- -- --
बॉक्स
शिक्षक व कर्मचारी पहुंचेंगे स्कूल
विद्यालयों में अवकाश घोषित होने के बावजूद, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी अवकाश अवधि के दौरान भी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उनका यह दायित्व होगा कि वे अपने विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करें। लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Trending Videos
अकबरपुर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ने से आवागमन प्रभावित हुआ और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रही। हालांकि, आठ बजे के बाद ही कोहरा काफी हद तक छंटना शुरू हो गया। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे कुछ समय के लिए धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढली, सर्द हवा का सितम बढ़ने लगा और तापमान में गिरावट आना शुरू हो गई। डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, आईसीएसई, सीबीएसई, संस्कृत, मदरसा बोर्ड और अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों को 10 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब ये विद्यालय 12 जनवरी को पुनः खुलेंगे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा की रफ्तार पांच से छह किमी के मध्य रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
शिक्षक व कर्मचारी पहुंचेंगे स्कूल
विद्यालयों में अवकाश घोषित होने के बावजूद, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी अवकाश अवधि के दौरान भी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उनका यह दायित्व होगा कि वे अपने विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करें। लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।