{"_id":"430636ea203d3f9877e8bd3f96002547","slug":"devotees-worship-the-mother-s-eighth-appearance-as-mahagauri-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रद्घालुओं ने मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रद्घालुओं ने मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा
अबेडकरनगर/अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 21 Oct 2015 10:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों पर सुबह श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शाम होने के साथ ही पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन के लिए काफी भीड़ रही।
Trending Videos
शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुुओं में बुधवार को उल्लास चरम पर दिखा। मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप माता महागौरी की विशेष पूजा अर्चना का कार्य सुबह से ही शुरू हो गया। देवी मंदिरों में बज रहे भक्ति गीतों से समूचा माहौल भक्तिमय हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को अन्तिम दिन व्रत रखने वाले श्रद्घालु भी मंदिरों व पूजा पंडालों में पहुंचे, और पूरी आस्था व श्रद्घा के साथ मां की आरती उतारी। पूजन अर्चन का दौर बुुधवार देर शाम तक जारी रहा। मंदिरों में सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थसाधिके, शरण्येत्रयंबके गौरी नरायणी नमोस्तुते के मंत्रों की गूंज रही।
उधर जिला मुख्यालय पर पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की तादाद काफी रही। शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना बढ़ गई। इजाफा था। शहजादपुर फौव्वारा के निकट शेर के आकर में बना पंडाल लोगों के बीच आकर्षण केंद्र रहा।
सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को भी खूब मेहनत करना पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस व पीएसी बलों की तैनाती की गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी समय समय पर स्थिति की जानकारी करते रहे। आलापुर, जलालपुर, टांडा, कटेहरी, भीटी व मालीपुर आदि क्षेत्रों में भी पूरी श्रद्घा के साथ महागौरी की आराधना हुई।
