{"_id":"6946eb22a18adbab9d0f27e0","slug":"youths-body-found-hanging-from-a-tree-police-accused-of-torture-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-147396-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
दिनेश निषाद (फाइल फोटो)
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के ठट्टा गांव में प्राथमिक विद्यालय के पीछे शनिवार को आम के पेड़ पर साड़ी के फंदे से युवक का शव लटकता मिला। मृतक की पहचान दिनेश निषाद (26) के रूप में हुई है। परिजनों ने हाॅल ही में एक किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस पर प्रताड़ित करने और धमकाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों के अनुसार, क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी दो सप्ताह से लापता है। 18 दिसंबर को किशाेरी की मां ने सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाने के पसियापारा निवासी महिला किरन निषाद के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर आरोपी महिला उसके घर भी आ चुकी है। छह माह पूर्व किशोरी से दिनेश की बातचीत होने की बात भी सामने आई है। इसलिए पुलिस मामले में दिनेश से पूछताछ करना चाहती थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की दबिश और धमकियों से वह मानसिक रूप से परेशान था। शनिवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की मां श्वेता देवी का कहना है कि शुक्रवार को पुलिस घर पहुंची थी। दिनेश के न मिलने पर परिजनों से अभद्रता की गई और जेल भेजने व घर गिराने की धमकी दी गई। शाम को काम से लौटने पर दिनेश को पूरी बात बताई गई, जिससे वह बेहद तनाव में आ गया। पुलिस का कहना है कि दिनेश और लापता किशोरी के बीच पूर्व में बातचीत होती थी, इसी आधार पर पूछताछ की जानी थी। पुलिस ने प्रताड़ना के आरोपों को खारिज किया है।
बॉक्स
चेन्नई से दो माह पूर्व लौटा था दिनेश
दिनेश की मां ने बताया कि दिनेश ही परिवार का मुख्य सहारा था। पिता खेती करते हैं, छोटा भाई बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। दिनेश दो माह पहले चेन्नई से लौटा था और जल्द ही वापस जाने वाला था।
अभी थोड़ी देर में देंगे।
— श्यामदेव, एएसपी पूर्वी
Trending Videos
परिजनों के अनुसार, क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी दो सप्ताह से लापता है। 18 दिसंबर को किशाेरी की मां ने सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाने के पसियापारा निवासी महिला किरन निषाद के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर आरोपी महिला उसके घर भी आ चुकी है। छह माह पूर्व किशोरी से दिनेश की बातचीत होने की बात भी सामने आई है। इसलिए पुलिस मामले में दिनेश से पूछताछ करना चाहती थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की दबिश और धमकियों से वह मानसिक रूप से परेशान था। शनिवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की मां श्वेता देवी का कहना है कि शुक्रवार को पुलिस घर पहुंची थी। दिनेश के न मिलने पर परिजनों से अभद्रता की गई और जेल भेजने व घर गिराने की धमकी दी गई। शाम को काम से लौटने पर दिनेश को पूरी बात बताई गई, जिससे वह बेहद तनाव में आ गया। पुलिस का कहना है कि दिनेश और लापता किशोरी के बीच पूर्व में बातचीत होती थी, इसी आधार पर पूछताछ की जानी थी। पुलिस ने प्रताड़ना के आरोपों को खारिज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्स
चेन्नई से दो माह पूर्व लौटा था दिनेश
दिनेश की मां ने बताया कि दिनेश ही परिवार का मुख्य सहारा था। पिता खेती करते हैं, छोटा भाई बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। दिनेश दो माह पहले चेन्नई से लौटा था और जल्द ही वापस जाने वाला था।
अभी थोड़ी देर में देंगे।
— श्यामदेव, एएसपी पूर्वी
