{"_id":"6946ebd6faa2863bb40f6f3b","slug":"body-of-student-missing-for-18-days-found-murder-suspected-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-147401-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: 18 दिन से लापता छात्रा का मिला शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: 18 दिन से लापता छात्रा का मिला शव, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सटे तेंदुआईकला गांव के बाहर पानी टंकी के पास शनिवार सुबह 18 दिन से लापता एक छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त दो दिसंबर से लापता 15 वर्षीय किशोरी के रूप में की। परिजनों ने उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
मृतका कक्षा 11 की छात्रा थी और दो दिसंबर को घर से लापता हो गई थी। चार दिसंबर को परिजनों की तहरीर पर पदुमपुर निवासी सौरभ गौड़ के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस लगातार किशोरी और आरोपी की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह शव मिलने की खबर से परिजनों में मातम पसर गया। किशोरी के पिता ने नामजद आरोपी सौरभ गौड़ पर ही हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल और एसओ अक्षत पटेल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार दबिश दे रही हैं।
नवंबर में जेल से छूटा था आरोपी
परिजनों के अनुसार, किशोरी और सौरभ गौड़ के बीच प्रेम प्रसंग था। करीब एक वर्ष पूर्व भी सौरभ किशोरी को ले गया था, जिस पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया था और आरोपी को जेल भेज दिया गया था। लगभग 10 माह बाद नवंबर में सौरभ जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके कुछ ही दिन बाद दो दिसंबर को किशोरी दोबारा लापता हो गई थी।
Trending Videos
मृतका कक्षा 11 की छात्रा थी और दो दिसंबर को घर से लापता हो गई थी। चार दिसंबर को परिजनों की तहरीर पर पदुमपुर निवासी सौरभ गौड़ के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस लगातार किशोरी और आरोपी की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह शव मिलने की खबर से परिजनों में मातम पसर गया। किशोरी के पिता ने नामजद आरोपी सौरभ गौड़ पर ही हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल और एसओ अक्षत पटेल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार दबिश दे रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर में जेल से छूटा था आरोपी
परिजनों के अनुसार, किशोरी और सौरभ गौड़ के बीच प्रेम प्रसंग था। करीब एक वर्ष पूर्व भी सौरभ किशोरी को ले गया था, जिस पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया था और आरोपी को जेल भेज दिया गया था। लगभग 10 माह बाद नवंबर में सौरभ जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके कुछ ही दिन बाद दो दिसंबर को किशोरी दोबारा लापता हो गई थी।
