{"_id":"697116b82772d04a8c0fac3b","slug":"illegal-constructions-demolished-on-ayodhya-road-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-149227-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: अयोध्या मार्ग पर ध्वस्त किए अवैध निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: अयोध्या मार्ग पर ध्वस्त किए अवैध निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
अकबरपुर के अयोध्या रोड पर एटीएम के सामने अतिक्रमण हटाती जेसीबी।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को अयोध्या मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में करीब छह घंटे तक चली इस कार्रवाई में चार जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क के दोनों ओर करीब तीन दर्जन बने कच्चे-पक्के अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में चले इस अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक बड़े अतिक्रमणकारी कार्रवाई की जद में आए।
शहर में विकराल होती जाम की समस्या पर अमर उजाला द्वारा चलाए जा रहे अभियान का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी), नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम अयोध्या मार्ग पर उतरी। इस टीम में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह, सहायक अभियंता अजय जायसवाल, ईओ विशाल सारस्वत, सीओ नितीश कुमार तिवारी और इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय शामिल रहे। प्रशासन द्वारा पहले ही मुनादी कराकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कब्जा न हटाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया गया।
अभियान की शुरुआत पचास नंबर ट्यूबवेल से हुई, जिसके बाद टीम ने बनगांव मोड़, मीरानपुर और तमसा मोड़ से होते हुए तहसील तिराहे तक अवैध निर्माण ध्वस्त किए।
संकरे मार्ग पर कब्जा कर बनाई गई सीढ़ियां और छज्जे मुख्य रूप से निशाने पर रहे। इस दौरान शीतला आश्रम स्थित मैरिज लॉन के छज्जे सहित तमाम लोगों की दुकानों व घरों के सामने बने टिनशेड, दीवारें और चबूतरे हटाए गए। ईओ ने बताया कि प्रमुख मार्गों को भी जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में करीब छह घंटे तक चली इस कार्रवाई में चार जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क के दोनों ओर करीब तीन दर्जन बने कच्चे-पक्के अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में चले इस अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक बड़े अतिक्रमणकारी कार्रवाई की जद में आए।
शहर में विकराल होती जाम की समस्या पर अमर उजाला द्वारा चलाए जा रहे अभियान का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी), नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम अयोध्या मार्ग पर उतरी। इस टीम में पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह, सहायक अभियंता अजय जायसवाल, ईओ विशाल सारस्वत, सीओ नितीश कुमार तिवारी और इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय शामिल रहे। प्रशासन द्वारा पहले ही मुनादी कराकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कब्जा न हटाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान की शुरुआत पचास नंबर ट्यूबवेल से हुई, जिसके बाद टीम ने बनगांव मोड़, मीरानपुर और तमसा मोड़ से होते हुए तहसील तिराहे तक अवैध निर्माण ध्वस्त किए।
संकरे मार्ग पर कब्जा कर बनाई गई सीढ़ियां और छज्जे मुख्य रूप से निशाने पर रहे। इस दौरान शीतला आश्रम स्थित मैरिज लॉन के छज्जे सहित तमाम लोगों की दुकानों व घरों के सामने बने टिनशेड, दीवारें और चबूतरे हटाए गए। ईओ ने बताया कि प्रमुख मार्गों को भी जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
