{"_id":"695ff913356369e5510eba6c","slug":"panchayat-elections-25000-objections-received-final-voter-list-on-march-28-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-148408-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंचायत चुनाव: 25 हजार आपत्तियां आईं, 28 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत चुनाव: 25 हजार आपत्तियां आईं, 28 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले की विभिन्न तहसीलों से अब तक लगभग 25 हजार दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या नाम बढ़ाने (परिवर्धन) के आवेदनों की है, जबकि नाम हटाने (अपमार्जन) और संशोधन से संबंधित मामले काफी कम हैं। अब इन आपत्तियों के निस्तारण के साथ ही हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार कर उन्हें सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने की प्रक्रिया 20 फरवरी तक पूरी की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संपन्न होगी। इसके तहत दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद पांडुलिपियों को जमा करने और संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की कार्रवाई भी 20 फरवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। इसके पश्चात 21 फरवरी से 16 मार्च 2026 के बीच पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकृत तैयारी, उन्हें मूल सूची में समाहित करने तथा मतदान केंद्रों व स्थलों के निर्धारण का कार्य किया जाएगा।
अगले चरण में 17 मार्च से 27 मार्च 2026 तक मतदाता सूचियों का कंप्यूटरीकरण, वार्ड मैपिंग, मतदान केंद्रों का क्रमांकन और फोटो प्रतियों से संबंधित अंतिम औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी। 28 मार्च 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन जनसामान्य के लिए कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे ताकि कार्य बाधित न हो।
Trending Videos
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संपन्न होगी। इसके तहत दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद पांडुलिपियों को जमा करने और संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की कार्रवाई भी 20 फरवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। इसके पश्चात 21 फरवरी से 16 मार्च 2026 के बीच पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकृत तैयारी, उन्हें मूल सूची में समाहित करने तथा मतदान केंद्रों व स्थलों के निर्धारण का कार्य किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले चरण में 17 मार्च से 27 मार्च 2026 तक मतदाता सूचियों का कंप्यूटरीकरण, वार्ड मैपिंग, मतदान केंद्रों का क्रमांकन और फोटो प्रतियों से संबंधित अंतिम औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी। 28 मार्च 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन जनसामान्य के लिए कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे ताकि कार्य बाधित न हो।