{"_id":"696d1f2c61ef7b95300d3764","slug":"up-akbarpur-to-be-renamed-as-lohia-nagar-mughal-ruler-s-name-to-be-removed-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: \"लोहिया नगर\" से जाना जाएगा अकबरपुर, मुगल शासक का नाम हटेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: "लोहिया नगर" से जाना जाएगा अकबरपुर, मुगल शासक का नाम हटेगा
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर का अकबरपुर अब लोहिया नगर के नाम से जाना जाएगा। वहीं, संघतिया तिराहा अब भारत रत्न अटल विहारी के नाम से जाना जाएगा।
अकबरपुर नगर पालिका।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
मुगल शासक अकबर का नाम अब नगर पालिका और रेलवे स्टेशन से हटाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद अकबरपुर की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। बोर्ड सदस्यों ने इनका नामकरण डॉ. राममनोहर लोहिया के नाम पर करने की मुहर लगाई है।
Trending Videos
अकबरपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शहर के प्रमुख स्थानों के नाम बदलने और नए नामकरण से जुड़े प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बोर्ड बैठक में सबसे अहम निर्णय अकबरपुर नगर क्षेत्र को ‘लोहिया नगर’ करने का प्रस्ताव रखा गया। डॉ. राम मनोहर लोहिया की जन्मस्थली से जुड़ी पहचान को और मजबूत करने की योजना बनाई गई है। इसी के साथ अकबरपुर रेलवे स्टेशन को भी डॉ. लोहिया का नाम देने का प्रस्ताव रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर के संघतिया तिराहे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी रखने का भी फैसला लिया गया। अयोध्या रोड स्थित एक प्रमुख चौराहे को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से विकसित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इन नामकरणों के साथ चौराहों के सौंदर्यीकरण की भी योजना बनाई जाएगी। प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को नए नामों के साथ आधुनिक स्वरूप देने की योजना पर भी चर्चा हुई है।
शासन को भेजा गया प्रस्ताव
नगर पालिका के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा का कहना है कि बोर्ड बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को शासन स्तर पर भेजा गया है। शासन से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद नामकरण और अन्य विकास कार्यों की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
