{"_id":"695ea9d98fffec9bfb08fab4","slug":"e-rickshaw-driver-murdered-and-body-thrown-in-gomti-river-amethi-news-c-96-1-ame1002-156051-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: ई रिक्शा चालक की हत्या कर गोमती में फेंका शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: ई रिक्शा चालक की हत्या कर गोमती में फेंका शव
विज्ञापन
खेममऊ गांव में रमेश की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
- फोटो : खेममऊ गांव में रमेश की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
विज्ञापन
बाजारशुकुल। पूरे मल्लाहन मजरे खेममऊ गांव निवासी ई रिक्शा चालक रमेश मल्लाह (45) की मंगलवार रात सिर पर शराब की बोतल मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को छिपाने के लिए उनका शव गांव के बगल से निकली गोमती नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने बुधवार सुबह नदी में जाल डालकर रमेश का शव निकाला। परिजनों ने हत्या में गांव के ही हिस्ट्रीशीटर सहित तीन लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है। कुछ लाेगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
राजवती ने बताया कि उनके पति रमेश ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार रात घर के बगल वह नौटंकी देखने गए थे। रमेश सुबह तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। घर से करीब 200 मीटर दूर गोमती नदी के किनारे रमेश की एक चप्पल, शराब की बोतल और तीन गिलास पड़े मिले। वहीं, जमीन पर खून के धब्बे भी दिखे। यही नहीं, घटनास्थल से नदी की तरफ शव को घसीटने के निशान भी मिले। पुलिस ने नदी में जाल डाला। करीब तीन घंटे बाद समदा गांव के पास रमेश का शव मिल गया। उनके सिर पर सबसे ज्यादा चोट के निशान थे। परिजनों का कहना है कि नौटंकी देखते वक्त गांव के ही हिस्ट्रीशीटर सहित तीन लोगों से रमेश का विवाद हुआ था। आशंका जताई कि उन्हीं लोगों ने रमेश की हत्या की और शव नदी में फेंक दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल सिंह ने तहकीकात करने संग रमेश के परिजनों से बातचीत की। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। सीओ ने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर व अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
रमेश की मौत से परिवार में मातम छाया है। पत्नी राजवती का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटियां गुड़िया, रानी और नैनसी पिता को याद कर फूट-फूट कर रोती रहीं। बेटे राहुल और परमजीत भी सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रमेश का बड़ा बेटा रंजीत गैर प्रांत में रहता है, जिसे सूचना दे दी गई है।
सिर में मिले कांच के टुकड़े
ग्रामीणों ने बताया कि रमेश के सिर में कांच के कई टुकड़े धंंसे दिखे। आशंका जताई कि पहले नदी किनारे शराब पी गई, फिर रमेश पर शराब की बाेतल से हमला किया गया। शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिसके चलते रमेश को लाठी से पीटे जाने की आशंका भी जताई गई है।
Trending Videos
राजवती ने बताया कि उनके पति रमेश ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार रात घर के बगल वह नौटंकी देखने गए थे। रमेश सुबह तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। घर से करीब 200 मीटर दूर गोमती नदी के किनारे रमेश की एक चप्पल, शराब की बोतल और तीन गिलास पड़े मिले। वहीं, जमीन पर खून के धब्बे भी दिखे। यही नहीं, घटनास्थल से नदी की तरफ शव को घसीटने के निशान भी मिले। पुलिस ने नदी में जाल डाला। करीब तीन घंटे बाद समदा गांव के पास रमेश का शव मिल गया। उनके सिर पर सबसे ज्यादा चोट के निशान थे। परिजनों का कहना है कि नौटंकी देखते वक्त गांव के ही हिस्ट्रीशीटर सहित तीन लोगों से रमेश का विवाद हुआ था। आशंका जताई कि उन्हीं लोगों ने रमेश की हत्या की और शव नदी में फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल सिंह ने तहकीकात करने संग रमेश के परिजनों से बातचीत की। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया। सीओ ने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर व अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
रमेश की मौत से परिवार में मातम छाया है। पत्नी राजवती का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटियां गुड़िया, रानी और नैनसी पिता को याद कर फूट-फूट कर रोती रहीं। बेटे राहुल और परमजीत भी सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रमेश का बड़ा बेटा रंजीत गैर प्रांत में रहता है, जिसे सूचना दे दी गई है।
सिर में मिले कांच के टुकड़े
ग्रामीणों ने बताया कि रमेश के सिर में कांच के कई टुकड़े धंंसे दिखे। आशंका जताई कि पहले नदी किनारे शराब पी गई, फिर रमेश पर शराब की बाेतल से हमला किया गया। शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिसके चलते रमेश को लाठी से पीटे जाने की आशंका भी जताई गई है।