{"_id":"6963faab535ce9582a09f9ae","slug":"9346-disabled-voters-have-been-found-in-the-district-amethi-news-c-96-1-ame1008-156377-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: जिले में मिले हैं 9,346 दिव्यांग मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: जिले में मिले हैं 9,346 दिव्यांग मतदाता
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में चले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के दौरान 9,346 (पीडब्ल्यूडी)दिव्यांग मतदाता मिले हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से चिह्नित मतदाताओं को नोटिस भेजने की कवायद की जा रही है।
जिले की अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभा क्षेत्रों में 1,489 बूथ हैं। इनमें 14,36,528 मतदाताओं की सूची आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई थी। इसमें 2,67,241 मतदाताओं के नाम प्रकाशित अनंतिम सूची से कट गए हैं। ऑनलाइन फीड हुए 11,69,287 मतदाताओं में से 1,08, 493 मतदाताओं का नाम अनंतिम सूची में दर्ज है, लेकिन वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। इसी वजह से इन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई। इन मतदाताओं को सूची में शामिल किए जाने को लेकर निर्वाचन कार्यालय की ओर से नोटिस भेजने की कवायद में जुटा है।
वहीं, जिले में कुल 9,346 दिव्यांग मतदाता मिले हैं। इसमें 5,902 पुरुष और 3,444 महिला दिव्यांग शामिल हैं। थर्ड जेंडर में एक भी दिव्यांग मतदाता नहीं हैं। नाम बढ़ाने के लिए मतदाता फार्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। इसके लिए संबंधित मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), तहसील अथवा निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची का ड्राॅफ्ट प्रकाशन होने के बाद दावा-आपत्ति ली जा रही है। छह फरवरी तक दावा-आपत्ति मतदाता दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
Trending Videos
जिले की अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभा क्षेत्रों में 1,489 बूथ हैं। इनमें 14,36,528 मतदाताओं की सूची आयोग की ओर से उपलब्ध कराई गई थी। इसमें 2,67,241 मतदाताओं के नाम प्रकाशित अनंतिम सूची से कट गए हैं। ऑनलाइन फीड हुए 11,69,287 मतदाताओं में से 1,08, 493 मतदाताओं का नाम अनंतिम सूची में दर्ज है, लेकिन वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। इसी वजह से इन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई। इन मतदाताओं को सूची में शामिल किए जाने को लेकर निर्वाचन कार्यालय की ओर से नोटिस भेजने की कवायद में जुटा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, जिले में कुल 9,346 दिव्यांग मतदाता मिले हैं। इसमें 5,902 पुरुष और 3,444 महिला दिव्यांग शामिल हैं। थर्ड जेंडर में एक भी दिव्यांग मतदाता नहीं हैं। नाम बढ़ाने के लिए मतदाता फार्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। इसके लिए संबंधित मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), तहसील अथवा निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची का ड्राॅफ्ट प्रकाशन होने के बाद दावा-आपत्ति ली जा रही है। छह फरवरी तक दावा-आपत्ति मतदाता दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।