{"_id":"6963f7eaec3bcbd59b013e7d","slug":"salary-of-seven-officers-withheld-for-negligence-amethi-news-c-96-1-ame1008-156363-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: लापरवाही में सात अफसरों का रोका वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: लापरवाही में सात अफसरों का रोका वेतन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दिसंबर में विकास कार्यक्रमों की धीमी प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने काम में लापरवाही मिलने पर डीपीआरओ व डीपीओ संग सात जिला स्तरीय अफसरों पर सख्त कार्रवाई की है। प्रगति रिपोर्ट में समाज कल्याण, पंचायती राज, उद्योग, नियोजन, महिला एवं बाल विकास और मत्स्य ने शासन के लक्ष्यों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनवरी 2026 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश जारी किया है। यह कार्रवाई तब तक प्रभावी रहेगी जब तक संबंधित विभागों की ग्रेडिंग मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर ए ग्रेड में नहीं आ जाती। लापरवाही के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या कल्याण अधिकारी पन्ना लाल व नीरज श्रीवास्तव, सहायक निरीक्षक मत्स्य अनिल कुमार, उपयुक्त उद्योग दिनेश चौरसिया का वेतन रोका गया है।
उन्होंने निर्देश दिया गया है कि वे कार्ययोजनाओं की समीक्षा करें, फील्ड स्तर पर प्रगति बढ़ाएं और जनपद की रैंकिंग को शीघ्र ए ग्रेड में लाने के लिए ठोस प्रयास करें। विकास कार्यक्रमों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनवरी 2026 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश जारी किया है। यह कार्रवाई तब तक प्रभावी रहेगी जब तक संबंधित विभागों की ग्रेडिंग मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर ए ग्रेड में नहीं आ जाती। लापरवाही के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या कल्याण अधिकारी पन्ना लाल व नीरज श्रीवास्तव, सहायक निरीक्षक मत्स्य अनिल कुमार, उपयुक्त उद्योग दिनेश चौरसिया का वेतन रोका गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने निर्देश दिया गया है कि वे कार्ययोजनाओं की समीक्षा करें, फील्ड स्तर पर प्रगति बढ़ाएं और जनपद की रैंकिंग को शीघ्र ए ग्रेड में लाने के लिए ठोस प्रयास करें। विकास कार्यक्रमों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।