{"_id":"696003539d0c403c170c2f9f","slug":"evaluation-of-players-and-selection-amethi-news-c-96-1-ame1008-156153-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: खिलाड़ियों का मूल्यांकन कर किया चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: खिलाड़ियों का मूल्यांकन कर किया चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
गौरीगंज के विशुनदासपुर स्थित खेल मैदान में बॉलिंग करता खिलाड़ी। स्रोत : आयोजक
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गौरीगंज स्थित ड्रीम चेंजर्स अकादमी परिसर में बृहस्पतिवार को अमेठी प्रीमियर लीग की ओर से चयन ट्रायल आयोजित हुआ। इसमें दो चरणों में खिलाड़ियों का मूल्यांकन करते हुए चयन किया गया। चयन ट्रायल में यूपी के पूर्व चयनकर्ता उबैद कमाल, यूपी पुलिस टीम के कोच विश्वजीत सिंह और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय मौजूद रहे।
प्रथम और द्वितीय चरण में नामांकित खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी की विभिन्न विधाओं में परखा गया। लेग स्पिन और ऑफ स्पिन के साथ तेज गेंदबाजों की लाइन व लेंथ पर विशेष ध्यान दिया गया। चयनकर्ताओं ने मैदान पर खिलाड़ियों की फिटनेस, तकनीक और खेल समझ का अवलोकन किया।
डीसीए अमेठी के सचिव और अमेठी प्रीमियर लीग चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़ियों को समान अवसर मिला। चयन पूरी तरह खेल कौशल और प्रदर्शन के आधार पर किया गया। लीग का उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले होनहार खिलाड़ियों को पहचान दिलाना और प्रतिस्पर्धी मंच उपलब्ध कराना है। इस दौरान डीसीए के निदेशक प्रांजल तिवारी, समन्वयक गोविंद मौर्य, संयुक्त सचिव मुकेश यादव, मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, ध्रुव पांडेय, निहाल तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रथम और द्वितीय चरण में नामांकित खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी की विभिन्न विधाओं में परखा गया। लेग स्पिन और ऑफ स्पिन के साथ तेज गेंदबाजों की लाइन व लेंथ पर विशेष ध्यान दिया गया। चयनकर्ताओं ने मैदान पर खिलाड़ियों की फिटनेस, तकनीक और खेल समझ का अवलोकन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीए अमेठी के सचिव और अमेठी प्रीमियर लीग चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़ियों को समान अवसर मिला। चयन पूरी तरह खेल कौशल और प्रदर्शन के आधार पर किया गया। लीग का उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले होनहार खिलाड़ियों को पहचान दिलाना और प्रतिस्पर्धी मंच उपलब्ध कराना है। इस दौरान डीसीए के निदेशक प्रांजल तिवारी, समन्वयक गोविंद मौर्य, संयुक्त सचिव मुकेश यादव, मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, ध्रुव पांडेय, निहाल तिवारी आदि मौजूद रहे।