{"_id":"6960041002c0b192270382a1","slug":"lawyers-protest-continues-amethi-news-c-96-1-ame1002-156129-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: वकीलों का विरोध-प्रदर्शन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: वकीलों का विरोध-प्रदर्शन जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:52 AM IST
विज्ञापन
मुसाफिरखाना तहसील परिसर में प्रदर्शन करते अधिवकता। स्रोत : स्थानीय नागरिक
विज्ञापन
मुसाफिरखाना। तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को भी अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा। उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया के कार्य व्यवहार के विरोध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ता एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में भ्रमण किया। अधिवक्ताओं ने शीघ्र कार्रवाई की मांग रखी। निर्णय न आने की स्थिति में महापंचायत बुलाने की रणनीति तय की गई।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ताओं का आक्रोश 30 दिसंबर से बना हुआ है। आंदोलन के चलते तहसील में न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। वादकारियों को सुनवाई तारीख आगे बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए।
आरोप लगाया गया कि प्रशासनिक निर्णयों में अधिवक्ताओं की बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बार एसोसिएशन ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा। एसडीएम का स्थानांतरण होने तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखने की बात कही गई। मुसाफिरखाना बार एसोसिएशन को अन्य जिलों का भी समर्थन मिल रहा है।
बाराबंकी, प्रतापगढ़ और अमेठी तहसील के अधिवक्ताओं ने समर्थन जताते हुए न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं किया। बार अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि समाधान न होने की दशा में आसपास के जिलों के अधिवक्ताओं की भागीदारी से महापंचायत आयोजित होगी। प्रदर्शन के समय राजन सिंह, संजय शुक्ल, संजय मिश्र, केके सिंह, अंजनी मिश्रा, रमेश मिश्रा, रमानाथ तिवारी, दुर्गा शंकर तिवारी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ताओं का आक्रोश 30 दिसंबर से बना हुआ है। आंदोलन के चलते तहसील में न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। वादकारियों को सुनवाई तारीख आगे बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया गया कि प्रशासनिक निर्णयों में अधिवक्ताओं की बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बार एसोसिएशन ने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा। एसडीएम का स्थानांतरण होने तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखने की बात कही गई। मुसाफिरखाना बार एसोसिएशन को अन्य जिलों का भी समर्थन मिल रहा है।
बाराबंकी, प्रतापगढ़ और अमेठी तहसील के अधिवक्ताओं ने समर्थन जताते हुए न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं किया। बार अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि समाधान न होने की दशा में आसपास के जिलों के अधिवक्ताओं की भागीदारी से महापंचायत आयोजित होगी। प्रदर्शन के समय राजन सिंह, संजय शुक्ल, संजय मिश्र, केके सिंह, अंजनी मिश्रा, रमेश मिश्रा, रमानाथ तिवारी, दुर्गा शंकर तिवारी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।