{"_id":"6865846f1f545921b90346ba","slug":"suresh-kamal-again-became-bsp-district-president-amethi-news-c-96-1-ame1008-143779-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सुरेश कमल बने फिर बसपा जिलाध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सुरेश कमल बने फिर बसपा जिलाध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 03 Jul 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अमेठी सिटी। मिशन 2027 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पुराने और अनुभवी कार्यकर्ता सुरेश कमल को फिर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। तिलोई विधानसभा के सैंम्बसी गांव निवासी सुरेश कमल बसपा के स्थापना काल से पार्टी संगठन में सक्रिय रहे हैं।
छत्रपति शाहूजी महाराजनगर जिले के गठन के बाद वह दूसरे जिलाध्यक्ष बनाए गए थे। अब एक बार फिर उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश कमल ने कहा कि वह राष्ट्रीय नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और गांव-गांव जाकर सर्वसमाज के बीच पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे।
पार्टी ने विधानसभा प्रभारियों की भी घोषणा की है। जगदीशपुर विधानसभा में जितेंद्र सरोज और सालिकराम बौद्ध, तिलोई में राम सजीवन कोरी और केके आर्य, गौरीगंज में मोती लाल और राम नारायण चौहान, जबकि अमेठी विधानसभा में राम अभिलाष बौद्ध और राम करन को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (संवाद)

Trending Videos
छत्रपति शाहूजी महाराजनगर जिले के गठन के बाद वह दूसरे जिलाध्यक्ष बनाए गए थे। अब एक बार फिर उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश कमल ने कहा कि वह राष्ट्रीय नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और गांव-गांव जाकर सर्वसमाज के बीच पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी ने विधानसभा प्रभारियों की भी घोषणा की है। जगदीशपुर विधानसभा में जितेंद्र सरोज और सालिकराम बौद्ध, तिलोई में राम सजीवन कोरी और केके आर्य, गौरीगंज में मोती लाल और राम नारायण चौहान, जबकि अमेठी विधानसभा में राम अभिलाष बौद्ध और राम करन को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (संवाद)