{"_id":"68c8daaae1ff0f51330c1d9e","slug":"fire-broke-out-on-third-floor-of-naina-resort-in-amethi-firefighters-brought-it-under-control-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: नैना रिजॉर्ट की तीसरी मंजिल पर लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू; स्टोर रूम का सामान जलकर राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: नैना रिजॉर्ट की तीसरी मंजिल पर लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू; स्टोर रूम का सामान जलकर राख
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार
अमेठी में शार्ट सर्किट से नैना रिजॉर्ट की तीसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक स्टोर रूम का सामान जलकर खाक हो गया।

मौके पर पहुंची दमकल टीम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अमेठी में रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बहादुरपुर के नैना रिजॉर्ट की तीसरी मंजिल में सोमवार को आधी रात आग लग गई। स्टोर रूम में लगी आग देखते ही देखते बढ़ने लगी। आग से स्टोर रूम में रखा सामान जल गया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।

Trending Videos
रिजॉर्ट प्रबंधक प्रदीप सिंघल ने बताया कि आधी रात के बाद 2:45 बजे कर्मचारी धीरेंद्र तिवारी ने धुआं उठता देखा। इस पर उन्होंने तुरंत हमें सूचना दी। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर थोड़ी देर में जायस से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद गौरीगंज और जगदीशपुर से भी दमकल टीमें बुलाई गईं। दमकलकर्मियों ने संयुक्त प्रयास करके आग पर नियंत्रण पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाखों का नुकसान होने का अनुमान
प्रबंधक ने बताया कि स्टोर रूम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकलकर्मियों ने समय रहते लपटों को काबू में कर लिया। इससे रिजॉर्ट के अन्य हिस्से सुरक्षित बच गए।