{"_id":"69542548d23799f17a053994","slug":"teenage-girl-was-called-to-the-tubewell-and-raped-amethi-news-c-96-1-ame1002-155546-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: किशोरी को ट्यूबवेल पर बुलाकर किया दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: किशोरी को ट्यूबवेल पर बुलाकर किया दुष्कर्म
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फुरसतगंज। एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी को मंगलवार को पड़ोसी ने बहाने से ट्यूबवेल पर बुलाया और धमकाकर दुष्कर्म दिया। किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ सकी।
मां के मुताबिक मंगलवार को पड़ोसी शिवम ने उनकी बेटी को खेती संबंधी काम के बहाने गांव के बाहर ट्यूबवेल पर बुलाया। बेटी घर से बोरा लेकर ट्यूबवेल पर गई। बेटी को अकेला पाकर शिवम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से भाग निकला।
बेटी रोते हुए घर पहुंची और मामले की जानकारी दी। बेटी की तबीयत खराब होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया। एसओ नंद हौसिला यादव ने बताया कि किशोरी के बयान दर्ज करने संग मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
Trending Videos
मां के मुताबिक मंगलवार को पड़ोसी शिवम ने उनकी बेटी को खेती संबंधी काम के बहाने गांव के बाहर ट्यूबवेल पर बुलाया। बेटी घर से बोरा लेकर ट्यूबवेल पर गई। बेटी को अकेला पाकर शिवम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए वह मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटी रोते हुए घर पहुंची और मामले की जानकारी दी। बेटी की तबीयत खराब होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया। एसओ नंद हौसिला यादव ने बताया कि किशोरी के बयान दर्ज करने संग मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
