{"_id":"696004c8bc30c2a5680d405a","slug":"young-man-injured-in-road-accident-dies-amethi-news-c-96-1-ame1002-156154-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सड़क हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सड़क हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गौरीगंज के वार्ड नंबर 24 कटरालालगंज निवासी मंजीत वर्मा (24) की बुधवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मंजीत एक जनवरी को जायस कस्बे में हुए सड़क हादसे में दोस्तों संग घायल हो गए थे।
विंध्यादीन के अनुसार उनका बेटा मंजीत वर्मा एक जनवरी की शाम अपने मित्र अमन और सौरभ के साथ बाइक से जायस जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बाइक में टक्कर लग गई थी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंजीत की हालत में सुधार नहीं हो सका और इलाज के दौरान बुधवार रात उनकी मौत हो गई।
मंजीत की मौत से पिता विंध्यादीन, माता कर्मावती और बहनें अंशू और अंतिमा गहरे सदमे में हैं। मां बार-बार बेसुध हो जा रही थीं, जबकि पिता बेटे का शव देखकर फूट-फूटकर रो रहे थे। मंजीत परिवार का सहारा थे और मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जायस पुलिस कर रही है।
Trending Videos
विंध्यादीन के अनुसार उनका बेटा मंजीत वर्मा एक जनवरी की शाम अपने मित्र अमन और सौरभ के साथ बाइक से जायस जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बाइक में टक्कर लग गई थी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंजीत की हालत में सुधार नहीं हो सका और इलाज के दौरान बुधवार रात उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंजीत की मौत से पिता विंध्यादीन, माता कर्मावती और बहनें अंशू और अंतिमा गहरे सदमे में हैं। मां बार-बार बेसुध हो जा रही थीं, जबकि पिता बेटे का शव देखकर फूट-फूटकर रो रहे थे। मंजीत परिवार का सहारा थे और मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जायस पुलिस कर रही है।