{"_id":"696954ed8a704cdcc302e28d","slug":"a-sum-of-450-lakh-rupees-hidden-in-a-pigeon-coop-has-gone-missing-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-155631-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: कबूतरों के दड़बे में छिपाकर रखी 4.50 लाख की रकम गायब, जुटी पंचायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: कबूतरों के दड़बे में छिपाकर रखी 4.50 लाख की रकम गायब, जुटी पंचायत
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। कबूतरों के दड़बे में छिपाकर रखी गई 4.50 लाख की रकम गायब होने का मामला सामने आया है। गांव के ही एक युवक पर शक है। इसी को लेकर पंचायत में मामले को निपटाने की कोशिश की जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दीपपुर में एक युवक कबूतर पालता है। उनके घर की छत पर कबूतरों का दड़बा बना हुआ है। युवक के अनुसार उसने कई दिन पहले जमीन बेची थी। उससे मिली रकम के 4.50 लाख रुपये चोरी होने के डर से कबूतरों के दड़बे में छिपा दिए थे। नौ जनवरी को युवक दिल्ली काम करने चले गए। वह मोहल्ले के ही एक युवक से कबूतरों को दाना पानी डालने के लिए कहकर गए थे।
12 जनवरी को जब वह दिल्ली से लौटे और देखा तो रुपये देखे तो वहां नहीं थे। इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई। गांव के ही एक युवक पर रुपये निकालने का शक है। इसी को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को पंचायत जुट गई। हालांकि कबूतरों के दड़बे में इतनी बड़ी रकम छिपाकर रखने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। पंचायत में पंचों द्वारा मामले को निपटाने की कोशिश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला जानकारी में नहीं है।
-- -- -- -
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव दीपपुर में एक युवक कबूतर पालता है। उनके घर की छत पर कबूतरों का दड़बा बना हुआ है। युवक के अनुसार उसने कई दिन पहले जमीन बेची थी। उससे मिली रकम के 4.50 लाख रुपये चोरी होने के डर से कबूतरों के दड़बे में छिपा दिए थे। नौ जनवरी को युवक दिल्ली काम करने चले गए। वह मोहल्ले के ही एक युवक से कबूतरों को दाना पानी डालने के लिए कहकर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 जनवरी को जब वह दिल्ली से लौटे और देखा तो रुपये देखे तो वहां नहीं थे। इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई। गांव के ही एक युवक पर रुपये निकालने का शक है। इसी को लेकर बृहस्पतिवार की शाम को पंचायत जुट गई। हालांकि कबूतरों के दड़बे में इतनी बड़ी रकम छिपाकर रखने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। पंचायत में पंचों द्वारा मामले को निपटाने की कोशिश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई मामला जानकारी में नहीं है।
