{"_id":"68ff22347a7adfede80bbe62","slug":"amroha-criminals-fleeing-after-looting-rammed-into-police-vehicle-injuring-one-officer-villagers-apprehende-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha: लूट कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, एक कर्मी जख्मी, तीन को ग्रामीणों ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha: लूट कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, एक कर्मी जख्मी, तीन को ग्रामीणों ने पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, गजराैला
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद में पेट्रोल पंप पर लूट कर भाग रहे कार सवार बदमाशों ने पुलिस को रौंदने की कोशिश की। इसमें एक सिपाही विनीत कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर तीन बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गजराैला में जख्मी पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार सवार बदमाशों ने हाईवे पर पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की। इसमें एक कर्मी विनीत कुमार जख्मी हो गए और सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कांकाठेर गांव से भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों की कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।
ग्रामीणों ने उनको घेर कर पकड़ लिया। सिपाही विनीत कुमार ने बताया सोमवार सुबह आठ बजे सूचना मिली कि कार सवार बदमाश दिल्ली की तरफ भाग रहे हैं। बदमाश मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में किसी पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देकर आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफसरों के निर्देश पर अलर्ट पुलिसकर्मियों ने शहवाजपुर डोर के निकट हाईवे पर अपनी बोलेरो लगा दी। बदमाशों की कार पकड़ने के लिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगे। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक कार आई। उसमें छह लोग सवार थे।
पुलिसकर्मियों के रोकने की कोशिश पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस वालों को रौंदने की कोशिश करते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे पुलिस कर्मी विनीत कुमार घायल हो गए। पुलिस की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद बदमाश भाग निकले।
घायल पुलिसकर्मी के कुछ साथियों ने अफसरों को घटना की सूचना दी। कुछ पुलिसकर्मी बदमाशों की कार के पीछे भागे। पुलिस को पीछा करते देख कार सवार बदमाशों ने कांकाठेर गांव की तरफ कार मोड़ दी। यहां रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद बदमाशों की कार बिजली के खंभे से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि बिजली का खंभा टूटकर बदमाशों की कार के ऊपर गिर गया। इस बीच ग्रामीण दौड़ पड़े। मौका पाकर तीन भाग बदमाश भाग निकले। उधर पीछा करते हुए पुलिसकर्मी पहुंच गए। ग्रामीणों ने पकड़े कार सवार तीनों बदमाशों को पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस तीनों को लेकर थाने आई। घायल पुलिसकर्मी विनीत को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस की कार को टक्कर मारने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। उसे सीएचसी से रेफर कर दिया गया है।