'डबल मीनिंग बात करते हैं प्रधानाचार्य': काॅलेज में अकेली महिला प्रवक्ता से अश्लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गजराैला पुलिस ने शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है। महिला प्रवक्ता ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न और छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

विस्तार
गजरौला के शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शलभ भारद्वाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक महिला प्रवक्ता ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न, उनके व छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि नगर के शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.शलभ भारद्वाज के खिलाफ कॉलेज की ही महिला प्रवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रवक्ता का आरोप है कि बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के दौरान उसे व प्रधानाचार्य को छोड़ कॉलेज के सभी शिक्षकों की ड्यूटी अमरोहा मूल्यांकन में लगी हुई थी।
वह कॉलेज में पहुंची। अकेली होने के कारण रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला में बैठ गई। जिसकी चाबी उसने रसायन विज्ञान के प्रवक्ता से ली। उसका आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उसके प्रयोगशाला में बैठने पर आपत्ति जताई। तेज आवाज में चिल्लाते हुए उसे बुलाया और डांटते हुए बोले कि उनकी मर्जी के बिना प्रयोगशाला में नहीं बैठ सकतीं।
उससे चाबी ले ली। ऑफिस में बैठाकर नरमी से बात करने लगे। अश्लील बातें शुरू कर दीं। प्रवक्ता का आरोप है कि वह छात्राओं के साथ भी अश्लील बातें करते हैं। सीओ ने बताया कि पुलिस ने प्रवक्ता से तहरीर मिलने पर जांच की। छात्राओं के बयान दर्ज किए। अन्य स्तर पर भी जांच चल रही थी।
प्रधानाचार्य पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। इस कारण उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाचार्य का चालान किया जा रहा है।
आभूषणों की तारीफ करते हुए छूने की कोशिश का आरोप
प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला प्रवक्ता का आरोप है कि उसके आभूषणों की तारीफ करते हुए छूने की कोशिश की। एक दिन कहा कि आजकल तलाक के केस बढ़ गए हैं। प्रयोगशाला में बैठकर भी उनसे अश्लील बातें कीं। कॉलेज की बदनामी न हो, इस कारण शिकायत नहीं की।
उसके कपड़ों को देखकर भी अभद्र टिप्पणी करते। प्रधानाचार्य की इस हरकत की सूचना उसने प्रबंधक को दी। उनके समझाने के बाद भी हरकत में सुधार नहीं आया। बदले की भावना से उनके साथ व्यवहार करने लगे। प्रधानाचार्य का आचरण पूर्व में भी अच्छा नहीं रहा।
पहले भी छात्राओं व शिक्षिकाओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की थी। प्रवक्ता ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया कि उसे धमकाया गया कि शिकायत की तो सर्विस बुक में रेड मार्क कर देंगे। वह अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर छात्राओं को बुलाते हैं।
छात्राओं से डबल अर्थ में अश्लील बातें करने का भी आरोप
प्रधानाचार्य के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में महिला प्रवक्ता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वह छात्राओं की तरफ घूरते हैं। डबल अर्थ में उन पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। जो उनकी शिकायत के बारे में सोचते हैं या करते हैं, उनको परेशान करने लगते हैं। छात्राओं ने तंग आकर उनसे प्रधानाचार्य की कई बार शिकायत की। जिस पर उन्होंने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए यह कदम उठाया।