{"_id":"68c88063fc5de57ad9096aee","slug":"bhakiyu-shankar-demonstrated-to-solve-the-problems-of-farmers-jpnagar-news-c-284-1-smbd1011-147781-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू शंकर ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू शंकर ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मंडी धनौरा। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू शंकर के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मांग संबंधी एक पत्र सौंपा। मांग पत्र में मध्य गंगा नहर में पानी छोड़ने की मांग की गई है।
पदाधिकारियों ने बताया कि मध्य गंगा नहर में पानी नहीं छोड़ने से किसानों की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पत्र में कहा गया है कि जिन गांवों में 70 फीसदी किसान चकबंदी नहीं चाहते हैं। वहां चकबंदी न कराई जाए। आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने का रेट 518 रुपये प्रति क्विंतल घोषित किए जाने व समय पर गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
मांग पत्र में गजरौला में ट्रामा सेंटर व तिगरी में विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग भी की गई है। पत्र में कहा गया है कि बिजली के निजीकरण किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पत्र में चेतावनी दी गई है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर दिवाकर सिंह, जिलाध्यक्ष नेमपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, नौबहार सिंह, सुनील चौहान आदि मौजूद थे।

Trending Videos
पदाधिकारियों ने बताया कि मध्य गंगा नहर में पानी नहीं छोड़ने से किसानों की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पत्र में कहा गया है कि जिन गांवों में 70 फीसदी किसान चकबंदी नहीं चाहते हैं। वहां चकबंदी न कराई जाए। आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने का रेट 518 रुपये प्रति क्विंतल घोषित किए जाने व समय पर गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मांग पत्र में गजरौला में ट्रामा सेंटर व तिगरी में विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग भी की गई है। पत्र में कहा गया है कि बिजली के निजीकरण किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पत्र में चेतावनी दी गई है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर दिवाकर सिंह, जिलाध्यक्ष नेमपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, नौबहार सिंह, सुनील चौहान आदि मौजूद थे।