{"_id":"6930a2d394d8d0d5c1082b48","slug":"haryana-team-seizes-drugs-in-adampur-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-152739-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: हरियाणा की टरम ने आदमपुर में पकड़ी नशीली दवाइयां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: हरियाणा की टरम ने आदमपुर में पकड़ी नशीली दवाइयां
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आदमपुर (अमरोहा)। हरियाणा की सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने आदमपुर में एक घर से नकली दवाइयां पकड़ी हैं। हालांकि स्थानीय औषधी विभाग की टीम इस कार्रवाई की जानकारी से इंकार कर रही है और पुलिस को भी कोई सूचना नहीं है।
बताते हैं कि हरियाणा के हिसार की सीएम फ्लाइंग स्क्वाड में शामिल प्रभारी सुनैना, अजय बिश्नोई, एएसआई सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मंगलवार देरशाम को आदमपुर में पहुंचे। आदमपुर के एक मेडिकल स्टोर के संचालक के आवास पर जांच शुरू की। उनके घर के बाहर खड़ी कार की तलाशी ली गई तो कार से 4500 टेबलेट 3400 कैप्सूल की गोलियां बरामद हुई है। जो सभी नशे से संबंधित थे। टीम ने बरामद दवाओं के सैंपल भी ले लिए। छापेमारी के दौरान मेडिकल संचालक कोई बिल भी नहीं दिखा पाया। बताते हैं कि टीम द्वारा की गई पूछताछ में मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि वह दवाइयां उसने हिसार से खरीदी थी। आदमपुर के थाना अध्यक्ष कुमरेश त्यागी का कहना है कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
Trending Videos
बताते हैं कि हरियाणा के हिसार की सीएम फ्लाइंग स्क्वाड में शामिल प्रभारी सुनैना, अजय बिश्नोई, एएसआई सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मंगलवार देरशाम को आदमपुर में पहुंचे। आदमपुर के एक मेडिकल स्टोर के संचालक के आवास पर जांच शुरू की। उनके घर के बाहर खड़ी कार की तलाशी ली गई तो कार से 4500 टेबलेट 3400 कैप्सूल की गोलियां बरामद हुई है। जो सभी नशे से संबंधित थे। टीम ने बरामद दवाओं के सैंपल भी ले लिए। छापेमारी के दौरान मेडिकल संचालक कोई बिल भी नहीं दिखा पाया। बताते हैं कि टीम द्वारा की गई पूछताछ में मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि वह दवाइयां उसने हिसार से खरीदी थी। आदमपुर के थाना अध्यक्ष कुमरेश त्यागी का कहना है कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन