सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   Kanwar Yatra: 900 policemen are on alert for the security of Kanwariyas, surveillance will be done through drones

कांवड़ यात्रा : कांवड़ियों की सुरक्षा में 900 पुलिसकर्मी मुस्तैद, ड्रोन से होगी निगरानी

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Updated Tue, 08 Jul 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
Kanwar Yatra: 900 policemen are on alert for the security of Kanwariyas, surveillance will be done through drones
अमरोहा। 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। इस बार कांवड़ियों की सुरक्षा 900 पुलिसकर्मियों के हवाले रहेगी। हाईवे या अन्य मार्गों पर होने वाली गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। जिले में 61 किलोमीटर लंबे दिल्ली हाईवे पर 61 स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हर पांच किलोमीटर पर क्यूआरटी तैनात रहेगी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

पिछले सालों में कांवड़ियों के साथ हुए हादसों को लेकर इस बार पुलिस अधिकारी गंभीर हैं। सुरक्षा के लिहाज से प्वाइंट चिह्नित कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। प्रत्येक चौक-चौराहे के अलावा जगह-जगह बने कटों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से जिले को चार सुपर जोन, 12 सेक्टर और 72 सब सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए जोन, सेक्टर और सब सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशासन ने मुख्य रूप से जलाभिषेक वाले नौ मंदिरों को भी चिह्नित किया है। यहां पर ड्रोन कैमरे से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। पूरे महीने चलने वाली कांवड़ यात्रा में हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगा जल लेकर करीब छह लाख शिवभक्त गंतव्य को लौटते हैं। सावन की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यात्रा के मद्देनजर अमरोहा-बिजनौर, गजरौला-चांदपुर स्टेट हाईवे के साथ दिल्ली हाईवे तक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिहाज से 900 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।
----
इन मुख्य मंदिरों पर होता है जलाभिषेक
वैसे तो जिले में 69 मंदिर और शिवालय हैं। हालांकि, अमरोहा का वासुदेव तीर्थ मंदिर, बहलौलपुर गांव का शिव मंदिर, गजस्थल का शिव मंदिर, हसनपुर का शिवाला मंदिर, फूलपुर गांव का शिव मंदिर, बिजनौरा गांव का शिव मंदिर, आदमपुर का शिव मंदिर, कोकापुर का शिव मंदिर, मंडी धनौरा का पत्थरकुटी मंदिर और गजरौला का चाकेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने का अनुमान है।
---------------------------
यह रहेगा डायवर्जन
-
पहला सोमवार 14 जुलाई को :
डायवर्जन 11 जुलाई शुक्रवार सुबह आठ बजे से 17 जुलाई रात आठ बजे तक।
- दूसरा सोमवार 21 जुलाई को :
डायवर्जन 18 जुलाई शुक्रवार सुबह आठ बजे से 23 जुलाई रात आठ बजे तक।
- शिवरात्रि 23 जुलाई को :
डायवर्जन 18 जुलाई शुक्रवार सुबह आठ बजे से 23 जुलाई रात आठ बजे तक।
- तीसरा सोमवार 28 जुलाई को : डायवर्जन 25 जुलाई शुक्रवार सुबह आठ बजे से 28 जुलाई की रात आठ बजे तक।
- चौथा सोमवार 4 अगस्त को :
डायवर्जन एक अगस्त शुक्रवार सुबह आठ बजे से चार अगस्त रात आठ बजे तक।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article