{"_id":"686ce775a3e8db2dca0813d6","slug":"young-man-made-up-a-story-of-his-own-kidnapping-get-rid-of-his-girlfriend-in-amroha-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका...', छुटकारे पाने को युवक ने किया ये कांड; पुलिस ने 24 घंटे में खोली पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका...', छुटकारे पाने को युवक ने किया ये कांड; पुलिस ने 24 घंटे में खोली पोल
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार
अमरोहा के एक युवक ने प्रेमिका से छुटकारे पाने के लिए अपने ही अपहरण की कहानी गढ़ दी। हालांकि 24 घंटे बाद ही पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवक को गुरुग्राम से पकड़ लिया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विस्तार
अमरोहा के रहरा क्षेत्र निवासी एक युवक ने प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए खुद के ही अपहरण की कहानी रच दी। उक्त युवक ने अपने घरवालों से फिरौती में पांच लाख रुपये की भी मांग की। हालांकि, शिकायत के 24 घंटे में ही रहरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से युवक को गुरुग्राम से पकड़ लिया है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पांच जुलाई को रहरा थाने में गांव गंगेश्वरी निवासी अरविंद कुमार ने भाई हरिओम के अपहरण और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई।
एसपी ने थानाध्यक्ष रहरा को कार्रवाई के निर्देश दिए। रहरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से कार्रवाई शुरू की और छह जुलाई की सुबह करीब छह बजे हरिओम को हरियाणा के गुरुग्राम के फरुखनगर थानाक्षेत्र के गढ़ी हरसाउ गांव से पकड़ लिया।
बोला, शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका
पूछताछ में हरिओम ने बताया कि उसके एक लड़की से प्रेम संबंध थे, जो उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। इसके चलते उसने घर से भागने की योजना बनाई, ताकि कुछ दिन छिपकर रह सके और लड़की से शादी न करनी पड़े।
विज्ञापन

Trending Videos
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पांच जुलाई को रहरा थाने में गांव गंगेश्वरी निवासी अरविंद कुमार ने भाई हरिओम के अपहरण और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने थानाध्यक्ष रहरा को कार्रवाई के निर्देश दिए। रहरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से कार्रवाई शुरू की और छह जुलाई की सुबह करीब छह बजे हरिओम को हरियाणा के गुरुग्राम के फरुखनगर थानाक्षेत्र के गढ़ी हरसाउ गांव से पकड़ लिया।
बोला, शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका
पूछताछ में हरिओम ने बताया कि उसके एक लड़की से प्रेम संबंध थे, जो उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। इसके चलते उसने घर से भागने की योजना बनाई, ताकि कुछ दिन छिपकर रह सके और लड़की से शादी न करनी पड़े।
उसके पास खर्च के लिए रुपये नहीं थे, इसलिए उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और घरवालों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। इसके लिए उसने नया सिम कार्ड भी खरीदा था। जिस पर ऑनलाइन रुपये भेजने की मांग की थी। एसपी ने बताया कि फिलहाल युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।